नई दिल्ली: देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जयंती मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर नई दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. आज भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. राष्ट्रपिता के समाधि स्थल राजघाट के बाद पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के समाधि स्थल विजयघाट पहुंचे जहां उन्होंने पुष्पार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा आज प्रधानमंत्री साबरमती रिवरफ्रंट भी जाएंगे, जहां वह देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया और लिखा- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. पीएम मोदी ने कहा, "पूरा विश्व महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. सत्य अहिंसा का उनका संदेश, विश्व की शांति, प्रगति और विकास के लिए आज भी प्रसांगिक हैं."
पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को किया नमन-
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Raj Ghat. #GandhiJayanti pic.twitter.com/cjhtAVgaZt
— ANI (@ANI) October 2, 2019
पीएम मोदी ने आगे कहा कि चाहें क्लाइमेट चेंज हो या फिर आतंकवाद, भ्रष्टाचार हो या फिर स्वार्थपरक सामाजिक जीवन, गांधी जी के ये सिद्धांत हमें मानवता की रक्षा करने के लिए मार्गदर्शक की तरह काम करते हैं. पीएम ने कहा, मुझे विश्वास है कि गांधी जी का दिखाया ये रास्ता बेहतर विश्व के निर्माण में प्रेरक सिद्ध होगा. इस वीडियो में पीएम ने बापू के जीवन के पहलुओं को सामने रखा है.
पीएम ने लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि-
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri at Vijay Ghat. #LalBahadurShastriJayanti pic.twitter.com/YoI07Sbwjp
— ANI (@ANI) October 2, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को लेकर भी एक वीडियो पोस्ट किया. पीएम मोदी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'जय जवान जय किसान' के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. प्रधानमंत्री मोदी आज साबरमती रिवरफ्रंट भी जाएंगे, जहां वह देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे.
गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. शाह ने अपने ट्वीट में लिखा ''महात्मा गांधी जी एक ऐसे महामानव थे जिनके दर्शन और विचार आज भी उतने ही शाश्वत और अटल हैं. पूज्य बापू के विचारों और आदर्शों से हर व्यक्ति में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होता है. समूचे विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर उन्हें नमन.''