बीजेपी सांसद धर्मपुरी अरविंद की ओवैसी को चेतावनी, बोले- क्रेन से उल्टा लटका कर काट दूंगा आपकी दाढ़ी
नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ विरोध जताने वाले AIIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ एक फिर भारतीय जनता पार्टी के सांसद धर्मपुरी अरविंद ने हमला बोला है. अवैसी पर निशाना साधते हुए धर्मपुरी अरविंद के बोल इस कदर बिगड़ गए कि उन्होंने अवैसी को उल्टा लटका कर उनकी दाढ़ी काटने तक की धमकी दे डाली.
तेलंगाना: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ विरोध जताने वाले AIIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर एक फिर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के सांसद धर्मपुरी अरविंद ने हमला बोला है. अवैसी पर निशाना साधते हुए धर्मपुरी अरविंद (Dharmapuri Arvind) के बोल इस कदर बिगड़ गए कि उन्होंने अवैसी को उल्टा लटका कर उनकी दाढ़ी काटने तक की धमकी दे डाली. तेलंगाना के निजामाबाद से बीजेपी के सांसद धर्मपुरी अरविंद ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान असदुद्दीन ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा- मैंने आपको चेतावनी दी है कि मैं आपको एक क्रेन से उल्टा लटका दूंगा और आपकी दाढ़ी काट दूंगा ( I Will Shave Your Beard). धर्मपुरी आनंद यहीं नही ठहरे उन्होंने आगे कहा कि मैं आपकी दाढ़ी को मुख्यमंत्री से चिपकाकर पदोन्नति उसे दूंगा.
बीजेपी सांसद धर्मपुरी अरविंद के बिगड़े बोल
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ओवैसी को लेकर धर्मपुरी अरविंद के बोल बिगड़े हों. इससे पहले भी वो सीएए और एनआरसी का विरोध किए जाने को लेकर ओवैसी पर हमला कर चुके हैं. बता दें कि ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून को सांप्रदायिक और असंवैधानिक बताया था, जिसे लेकर बीजेपी सासंद ने उन पर निशाना साधा था. यह भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने CAA को बताया 'काला कानून', कहा- अगर विरोध में हैं तो घर के बाहर फहराएं तिरंगा
उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा था कि असदुद्दीन ओवैसी देश को बांटने का काम कर रहे हैं. क्या वो बांग्लादेश और पाकिस्तान से आने वाले शरणार्थियों के लिए लड़ना चाहते हैं. उन्होंने ओवैसी पर राष्ट्र-विरोधी के रूप में कार्य करने का आरोप लगाते हुए उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर, उन्हें हमेशा के लिए सलाखों के पीछे भेजने की मांग की थी. अब एक बार फिर उन्होंने ओवैसी को क्रेन से उल्टा लटका कर उनकी दाढ़ी काट देने की चेतावनी दी है.