गिरिराज सिंह ने बिहार में बाढ़ को लेकर नीतीश कुमार पर बोला बड़ा हमला, कहा- 'ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को'

अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर चर्चा में है. बताना चाहते है कि बिहार में बाढ़ के बाद मची तबाही को लेकर केंद्रीय मंत्री ने सूबे के नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. गिरिराज ने बाढ़ के बाद आयी दिक्कतों को लेकर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि 'अगर सरदार को ताली मिलती है तो उन्हें गाली भी मिलेगी'.

गिरिराज सिंह और सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits: IANS/PTI)

पटना. अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (BJP MP and Union Minister Giriraj Singh) एक बार फिर चर्चा में है. बताना चाहते है कि बिहार में बाढ़ के बाद मची तबाही को लेकर केंद्रीय मंत्री ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बाढ़ के बाद आयी दिक्कतों को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि 'अगर सरदार को ताली मिलती है तो उन्हें गाली भी मिलेगी'.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) यही नहीं रूकें उन्होंने आगे कहा कि 'नीतीशजी 15 सालों से सत्ता में हैं, इसलिए उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए. निश्चित तौर पर ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को, यह दुनिया की रीत है'. यह भी पढ़े-बिहार में बाढ़ से आफत में जनता, आपस में झगड़ रहे BJP और JDU

गिरिराज सिंह ने कहा- 'ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को'-

बता दें कि दो दिन पहले अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा था कि पटना में जलजमाव के लिए जनता नहीं नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) जिम्मेदार है और हम आम जनता से माफी चाहते है.

ज्ञात हो कि इससे पहले भी राज्य में बाढ़ को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नीतीश सरकार (Nitish Govt) को आड़े हाथ लेते हुए आलोचना कर चुके है. केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि पटना में जलप्रलय प्राकृतिक आपदा नहीं, व्यवस्था की अव्यवस्था और राज्य सरकार की गलती है.

Share Now

\