बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कहा- मायावती दोबारा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री नहीं बन सकतीं
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विवादास्पद विधायक सुरेंद्र सिंह (Suresh Singh) ने कहा है कि सूबे में तीन बार मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल चुकी बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती को 'मुख्यमंत्री बनने के लिए अगला जन्म लेना होगा.' उन्होंने कहा, "वह बीजेपी के कारण तीन बार मुख्यमंत्री बनीं और अब बीजेपी का विरोध करना उनके जीवन का तरीका बन गया है. यदि बीजेपी ने उन्हें समर्थन नहीं दिया होता तो वह कभी मुख्यमंत्री नहीं बनतीं. मुख्यमंत्री बनने के लिए अब उन्हें दूसरा जन्म लेना होगा."

उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें 'राज धर्म' का कोई ज्ञान नहीं है और उन्हें देश की जनता ने पहले ही नकार दिया है. बीजेपी विधायक विवादास्पद बयान देने के लिए चर्चित हैं.

यह भी पढ़ें : मायावती ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- विपक्ष को भी जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत मिलती तो बेहतर होता

इससे पहले उन्होंने एक बयान में कहा था कि मुस्लिम कई पत्नियां रखते हैं और उनके बच्चे जानवर प्रवृत्ति के होते हैं. इतना ही नहीं, वे डॉक्टरों को 'राक्षस' और पत्रकारों को 'दलाल' बोल चुके हैं. हिंदू धर्म बचाने के लिए विधायक ने हिंदुओं से अधिक बच्चे पैदा करने का आग्रह भी कर चुके हैं. हालांकि, बीजेपी लगातार उनके बयानों को नजरअंदाज करती आई है.