मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव अक्टूबर महीने में होने वाला है. चुनाव बाद महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा शिवसेना और बीजेपी के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर रस्साकशी अभी से ही शुरू हो गया है. शिवसेना का जहां कहना है कि इस बार महाराष्ट्र का सीएम शिवसेना पार्टी का ही मुख्यमंत्री (Chief Minister) होगा. दोनों पार्टी के बीच शुरू इस रस्साकशी को लेकर बीजेपी विधायक राम कदम (Ram Kadam) का बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि सभी के समर्थन से देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) एक बार फिर से महाराष्ट्र का सीएम होंगे.
राम कदम (Ram kadam) घाटकोर पश्चिम से बीजेपी के विधायक हैं. वे अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते है. लेकिन पिछले कुछ दिन से उनको मीडिया से बात करने पर पार्टी की तरफ से प्रतिबंध था. जो उन्होंने पार्टी को लेकर पहली बार बयान दिया है. उन्होंने अपने इस बयान में सीएम फडणवीस को एक बार फिर से सीएम बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि शिवसेना का खुद की पार्टी का मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य है. लेकिन देवेंद्र फडणवीस सब के समर्थन से एक बार फिर से महाराष्ट्र का सीएम बनेंगे. विपक्ष के नेताओं की भी राय है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. यह भी पढ़े: आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने पर बोले शिवसेना नेता संजय राउत, कहा- उद्धव करेंगे इसका फैसला
Ram Kadam, BJP on reports that Shiv Sena is aiming to have own CM: Devendra Fadnavis is appreciated by all and he will be the CM again with everyone's support. Shiv Sena is our ally, leaders of opposition are of the opinion that Devendra Fadnavis should be the CM. pic.twitter.com/EkHNNUvHnI
— ANI (@ANI) June 20, 2019
बता दें कि इससे पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी के 53वें स्थापना दिवस पर कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा में बराबर का सम्मान चाहती है. उनका इशारा साफ था कि इस बार के चुनाव में शिवसेना भी सीएम पद का दावा ठोक सकती है. ये अलग बात है कि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का कार्यकाल हो. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 488 सीटें हैं. जिन सीटों पर शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने वाली है.