बीजेपी विधायक प्रशांत फुकन का विवादित बयान, कहा- मुसलमान उन गायों जैसे हैं जो दूध नहीं देतीं, कांग्रेस ने जताया विरोध

बीजेपी के डिब्रूगढ़ से विधायक (MLA) प्रशांत फुकन ने मुसलमानों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने मुसलमानों को गायों से तुलना करते हुए कहा है कि जो गायें दूध नहीं देतीं है. उन गायों को चारा खिलाकर क्या फायदा.

बीजेपी विधायक प्रशांत फुकन (Photo Credtis Twitter)

गुवाहाटीः शिवसेना द्वारा बुर्का बैन पर दिए गए बयान का मामला अभी शांत हुआ ही नहीं था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के डिब्रूगढ़ से विधायक (MLA) प्रशांत फुकन (Prasanta Phukan) ने मुसलमानों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने मुसलमानों को गायों से तुलना करते हुए कहा है कि जो गायें दूध नहीं देतीं है. उन गायों को चारा खिलाकर क्या फायदा. फुकन के इस बयान का कांग्रेस (Congress) के साथ- साथ विपक्ष के लोगों ने विरोध जताया है.

बीजेपी विधायक प्रशांत फुकन ने इस बात को उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय से वोट मांगने का कोई फायदा नहीं है. 90 फीसदी मुसलमान हमें वोट नहीं देते. मैंने एक असमी कहावत का इस्‍तेमाल किया था- जो कि ऐसी गाय को चारा खिलाने का क्‍या फायदा जो दूध नहीं देती. यह भी पढ़े: सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आयोग में शिकायत दर्ज, मुस्लिम लीग को कहा ‘वायरस’

कांग्रेस ने बयान पर जताया विरोध

बीजेपी विधायक फुकन के बयान के बाद विपक्षी दलों ने उन पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया. असम विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक देबब्रत साइकिया ने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर फुकन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रशांत फुकन ने मुस्लिम समुदाय के बारे में ऐसा बयान देकर उन्होंने उस समुदाय का अपमान किया है.

प्रशांत फुकन ने दी सफाई

इस पूरे मामले पर विवाद बढ़ता देखा प्रशांत फुकन ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके बयान का मतलब सिर्फ यह था कि मुस्लिम समुदाय से वोट मांगना 'किसी काम का नहीं.' और यह बयान उन्होंने एक कहावत के रूप में दिया है. इसलिए उनके बयान का गलत मतलब न निकाला जाए.

Share Now

\