UP Assembly Elections 2022: BJP ने मिशन 2022 के लिए बनाएं क्षेत्र के प्रभारी
उत्तर प्रदेश में सत्ता की वापसी के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान को भाजपा ने मिशन पर लगाया गया है. उन्होंने आते ही अपने साथी सह प्रभारियों को क्षेत्रवार जिम्मेंदारी सौंप दी है. यूपी के चुनाव प्रभारी बनाएं जाने के बाद अपने सात साथियों के साथ लखनऊ आये प्रधान ने सरकार और संगठन की थाह ली.
लखनऊ, 23 सितम्बर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सत्ता की वापसी के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को भाजपा ने मिशन पर लगाया गया है. उन्होंने आते ही अपने साथी सह प्रभारियों को क्षेत्रवार जिम्मेंदारी सौंप दी है. यूपी के चुनाव प्रभारी बनाएं जाने के बाद अपने सात साथियों के साथ लखनऊ आये प्रधान ने सरकार और संगठन की थाह ली. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री और सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर राज्य के युवा वोटरों को जोड़ेंगे. इसके अलावा वे प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया में चलने वाले चुनावी कैंपेन की कमान भी संभालेंगे. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अच्छा काम कर रहे हैं : भाजपा विधायक मंदा म्हात्रे
आईटी का जिम्मा भी उन्हीं के कंधों पर रहेगा। इन्हीं युवा मतदाताओं को रिझाने की जिम्मेदारी दी गई है. असल में अनुराग ठाकुर को जो जिम्मा सौंपा गया है, मोदी मंत्रिमंडल में उन विभागों की कमान भी उन्हीं के पास है. ऐसे में वे युवाओं को बेहतर ढंग से केंद्र और राज्य की मौजूदा और भविष्य की योजनाएं समझा सकेंगे. अनुराग ठाकुर के अलावा बाकी छह सह प्रभारियों को पार्टी के संगठनात्मक छह क्षेत्रों का जिम्मा सौंपा गया है. केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को अवध क्षेत्र, अन्नपूर्णा देवी को कानपुर क्षेत्र, अर्जुनराम मेघवाल को बृज क्षेत्र, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को गोरखपुर क्षेत्र और सरोज पांडेय को काशी क्षेत्र तथा हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को पश्चिम क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. इन क्षेत्रों में संगठन प्रभारी पार्टी पहले ही नियुक्त कर चुकी है.
सह प्रभारियों की जिम्मेदारी तय करते समय सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरण का ध्यान रखा गया है. जैसे पश्चिम में चल रहे किसान आंदोलन की धार को कुंद करने के लिए जाट बिरादरी के कैप्टन अभिमन्यु को पश्चिम की कमान मिली है. इसी प्रकार अर्जुनराम मेघवाल को राजस्थानी कनेक्शन के कारण ब्रज की जिम्मेदारी मिली है. विवेक ठाकुर को पूर्वांचल के जिमा मिला है. सभी नेताओं के अनुभवों को पार्टी भरपूर उपयोग करना चाह रही है. चुनाव प्रभारी धर्मेद्र प्रधान का कहना है कि केंद्र की राजनीति में यूपी का अच्छा दखल होता है. यहां से कई बड़े नेता केन्द्र की राजनीति में सरकार और संगठन यहां अच्छा काम कर रही है. एक बार फिर 2022 के लिए हमें पूरी ताकत से जुटना होगा. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव का कहना है कि पार्टी के अभियानों व कार्यक्रमों की चर्चा हो चुकी है. आगे कैसे क्या करना है। इसके लिए आज की बैठक में काफी कुछ तय हो जाएगा.