दिवंगत बीजेपी नेता अरुण जेटली की 67वीं जयंती पर पार्टी के नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Photo Credits: IANS)

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दिवंगत बीजेपी नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) को उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों व पार्टी सहयोगियों ने शनिवार को उनकी 67वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. अरुण जेटली हैशटैग 7,432 ट्वीट के साथ ट्विटर पर ट्रेंड हुआ है. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लिखा, "मैं अपने सार्वजनिक जीवन में करीबी दोस्त अरुण जेटली जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जो एक प्रसिद्ध वकील, एक प्रतिभाशाली और कुशल प्रशासक थे."

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लिखा, "आज भी जब भी कोई मुद्दा सामने आता है तो अवचेतन मन अनायास ही सोचता है कि इस पर अरुण जी के विचार क्या होंगे और इसके बाद जवाब सामने आने लगते हैं." एक अन्य मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने जेटली के साथ उनकी एक पुरानी तस्वीर ट्वीट की और कहा, "मैं श्री अरुण जेटली जी को एक अद्भुत मार्गदर्शक और करिश्माई नेता के रूप में याद करती हूं. पंजाब के साथ उनका घनिष्ठ संबंध हमेशा राज्य के लोगों को याद रहेगा. उनकी जयंती पर मैं उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि देती हूं, जिन्होंने अपनी निस्वार्थता और विनम्रता से दिल जीता."

यह भी पढ़ें: राज्यसभा उपचुनाव: सुधांशु त्रिवेदी यूपी से हुए निर्विरोध निर्वाचित, अरुण जेटली के निधन के बाद खाली हुई थी सीट

कांग्रेस नेता नवीन जिंदल ने जेटली के साथ एक तस्वीर ट्वीट की और कहा, "पूर्व केंद्रीय मंत्री, शानदार सांसद और एक दयालु व्यक्तित्व श्री अरुण जेटली को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं." केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और साथ ही कहा कि श्री अरुण जेटली जी का वर्णन करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं.

बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, "मैं श्री अरुण जेटली जी को उनकी 67वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. वह मेरे लिए एक पिता की तरह थे. एक बड़ी प्रेरणा और प्रेरक होने के अलावा उन्होंने जीवन के प्रत्येक चरण में मेरा मार्गदर्शन भी किया और मेरा समर्थन भी किया. मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगा." इसके अलावा बीजेपी नेता सुरेश प्रभु ने भी ट्वीट कर जेटली को श्रद्धांजलि दी.