राम मंदिर के नाम पर BJP नेता दिन में चंदा जुटाकर रात में पीते हैं शराब- वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया का विवादित बयान
कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया (Photo Credits: Facebook)

भोपाल: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे धन संग्रह अभियान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया (Kantilal Bhuria) ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए विवादित बयान दिया है. भूरिया का कहना है कि बीजेपी के लोग दिन में राम मंदिर के नाम पर जुटाई जाने वाली राशि से रात को शराब पीते हैं. Ram Mandir Donation: राम मंदिर निर्माण के लिए CM मनोहर लाल खट्टर ने दान किए 5.10 लाख रुपये

बीजेपी ने इस बयान को शर्मनाक बताया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूरिया ने कहा है कि पहले राम मंदिर के नाम पर हुए चंदे में करोड़ों रुपये जुटाए गए थे, इस राशि को बीजेपी के लेाग दबाए बैठे हुए हैं. इस राशि को मंदिर टस्ट में जमा किया जाना चाहिए. अब फिर बीजेपी के लोग घर-घर जाकर चंदा जुटा रहे है, दिन में चंदा जुटाते हैं और रात को नदी पर जाकर शराब पीते हैं.

भूरिया के इस बयान को राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने शर्मनाक बताया है और कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा राम के नाम को बदनाम करने की कोशिश की है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का अभियान सिर्फ बीजेपी का नहीं बल्कि देश के करोड़ों लोगों का है.

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए हर वर्ग और समाज के लोग दान दे रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का काम चल रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 36 से 39 महीने में पूरा हो जाएगा. आईआईटी के वैज्ञानिकों व इंजीनियरों की देखरेख में मलबा हटाने का काम चल रहा है. पूरा क्षेत्र मलबे से पटा है.