राहुल गांधी के 'लोया' वाले ट्वीट पर बग्गा ने किया पलटवार, उठाया 1984 का मामला
राहुल गांधी (Photo Credits: ANI)

न्यू दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मुरलीधर के आधी रात ट्रांसफर होने के मामले में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए दिवंगत जस्टिस लोया का मामला उठाया, वहीं भाजपा ने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों का मामला उठाकर जवाबी प्रहार किया है. दिल्ली भाजपा के नेता और हालिया विधानसभा चुनाव में हरि नगर से पार्टी के उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया, "जिन 10,000 सिखों को नहीं बचाया गया, उनको याद करते हुए."

 

जज बी.एच. लोया विशेष कोर्ट में सोहराबुद्दीन मामले की सुनवाई कर रहे थे जब दिसंबर 2014 में उनकी संदिग्ध मौत हो गई थी. कानून एवं न्याय मंत्रालय ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर का स्थानांतरण (ट्रांसफर) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट कर दिया था. यह भी पढ़ें : CAA Protest: राहुल गांधी ने दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा की, घटना को लेकर लोगों से संयम बरतने को कहा

न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर का ट्रांसफर हाईकोर्ट में उनकी अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के संबंध में जारी किए गए उन आदेशों के कुछ ही घंटों बाद हो गया, जिसमें कहा गया था, "कोर्ट अपने सामने 1984 जैसी स्थिति पैदा नहीं होने देगा." हालांकि उनके स्थानांतर की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा एक सप्ताह पहले ही कर दी गई थी.