कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तरी कोलकाता के कोसीपोर इलाके में शुक्रवार को एक भाजपा (BJP) कार्यकर्ता का शव रेलवे यार्ड के पास एक सुनसान कमरे से मिलने के बाद इलाके में तनाव फैल गया. मृत व्यक्ति की पहचान भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया (26) के रूप में हुई. यह घटना उस समय हुई जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. West Bengal: सीएम ममता बनर्जी ने कहा- अमित शाह को भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं पर हमले नहीं दिखते
कमरे में फंदे से लटके शव का पता चलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चितपुर थाने को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और पीड़ित के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध किया.
"The death & murder of our committed karyakarta Arjun Chowrasia (27), resident of Kashipur Assembly, is deeply distressing. In view of the unfortunate killing,all celebrations to welcome Union Home Minister Amit Shah in Kolkata stand cancelled": Bharatiya Janata Party,West Bengal
— ANI (@ANI) May 6, 2022
परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा चौरसिया को लगातार धमकी दी जा रही थी.
जल्द ही, भाजपा के उत्तरी कोलकाता अध्यक्ष कल्याण चौबे भी मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि चौरसिया की हत्या सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की है.
पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि गुरुवार को अर्जुन चौरसिया को वेतन मिला था और घर लौटने के बाद फिर बाहर चला गया था. लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा. उसके परिवार के सदस्यों ने उसके मोबाइल फोन के जरिए उस तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. आखिरकार शुक्रवार की सुबह रेलवे यार्ड के पास एक सुनसान कमरे में उसके शव की शिनाख्त हुई.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या तब हुई जब केंद्रीय गृह मंत्री राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
घोष ने कहा, "हमने केंद्रीय गृह मंत्री से पीड़ित के परिवार के सदस्यों से मिलने का अनुरोध किया है. अगर समय मिला तो वह निश्चित रूप से आएंगे और परिवार के सदस्यों से मिलेंगे."