पटना: 2019 आम चुनाव से एक साल पहले बिहार में NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर जारी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. जेडीयू के नेता संजय सिंह ने कहा है कि बिहार में 2014 और 2019 के स्थिति में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी जेडीयू के समर्थन के बिना अगले साल होने वाले आम चुनावों में बिहार में जीत नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बिना बीजेपी का 2019 का मिशन आसान नहीं होगा.
संजय सिंह ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजेपी को सहयोगी दलों की जरूरत नहीं है तो वह बिहार की सभी 40 सीटों पर लड़ने के लिए आजाद हैं. उन्होंने साथ ही बिहार बीजेपी के नेताओं को 'कंट्रोल' में रहने की हिदायत भी दी.
State BJP leaders who want to make headlines should be kept under control. There is a lot of difference between 2014 & 2019. BJP knows without Nitish ji it will not be able to win. If BJP does not need allies they are free to fight on all 40 seats in Bihar: Sanjay Singh, JDU pic.twitter.com/NbJ4QJcL6i
— ANI (@ANI) June 25, 2018
वहीं, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने कहा है कि 2020 में तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगे. नीतीश कुमार के महागठबंधन में फिर से वापस पर उन्होंने कहा कि राजनीति संभवानाओं का खेल है.
If Nitish Kumar gives up CM seat and joins 'mahagathbandhan', then I think Tejashvi Prasad ji will be our CM face for 2020 Bihar elections: Jitan Ram Manjhi, Hindustani Awam Morcha on Bihar assembly elections pic.twitter.com/lD8aAMgfSm
— ANI (@ANI) June 25, 2018
दरअसल, जेडीयू और बीजेपी सीटों के बंटवारे को लेकर तनातनी चल रही है. नीतीश की पार्टी जहां 40 में से 25 सीटों की मांग कर रही है, तो वहीं बीजेपी 22 सीटों से कम पर लड़ने को राजी नहीं है. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी. दोनों पार्टी के नेता आए दिन मीडिया में एक दुसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं.
वहीं, महागठबंधन तोड़ एनडीए में आए नीतीश कुमार लगातार बीजेपी पर दबाव बढ़ा रहे हैं. वह आए दिन बीजेपी के विरोध में बयान दे रहे हैं. पिछले दिनों नीतीश ने भारतीय जनता पार्टी आगाह करते हुए कहा था कि हम काम करते रहेंगे. हम कभी भी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करेंगे. जेडीयू ने अगले आम चुनाव में 25 सीटों की मांग भी की है.