इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) 1984 दंगे पर दिए बयान पर शुक्रवार को सफाई दी. पित्रोदा ने कहा है कि मेरे बयान को बीजेपी तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है और उनके पास अब कोई चुनावी मुद्दा नहीं बचा है. सैम पित्रोदा ने कहा था कि 1984 दंगों में जो हुआ सो हुआ, लेकिन पांच सालों में मोदी सरकार ने क्या किया? पित्रोदा ने कहा वे हमें बांटना और अपनी नाकामियों को छिपाना चाहते हैं.
पित्रोदा ने यह भी कहा कि राजीव और राहुल गांधी कभी भी किसी संप्रदाय को निशाना नहीं बना सकते. बीजेपी झूठ का सहारा लेकर कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है क्योंकि वह 5 साल के अपने प्रदर्शन पर बात नहीं कर सकती. भारत में नई नौकरियां, विकास और समृद्धि लाने के लिए उनके पास कोई दृष्टि नहीं है.
यह भी पढ़ें- सैम पित्रोदा ने फिर किया पीएम मोदी पर हमला, कहा- बालाकोट एयरस्ट्राइक पर जो बोला सच था
I have noticed how BJP is again twisting three words from my interview to distort facts, divide us and hide their failures. Sad that they have nothing positive to offer.
— Sam Pitroda (@sampitroda) May 10, 2019
सैम पित्रोदा ने आज सुबह ट्वीट किया, "मैंने देखा है कि कैसे बीजेपी फिर से मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है. बीजेपी हमें बांटने और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए ये बयान घुमा रही है. दुख की बात है कि उनके पास पेश करने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है."
I acknowledged the pain of my Sikh brothers and sisters during difficult times in 1984 and deeply feel for the atrocities that happened.
— Sam Pitroda (@sampitroda) May 10, 2019
एक अन्य ट्वीट में पित्रोदा ने कहा, "मैंने 1984 में कठिन समय के दौरान अपने सिख भाइयों और बहनों के दर्द को स्वीकार किया है. और उनपर हुए अत्याचारों के लिए गहराई से दुख महसूस किया है." उन्होंने कहा, "ये अतीत की बातें हैं, जो वास्तव में इस चुनाव के लिए प्रासंगिक नहीं हैं. पिछले पांच सालों से मोदी सरकार ने क्या किया है?"
BJP is talking about these issues and attacking congress leaders with lies because they can not talk about their performance and have no vision to take india forward to inclusively growth and prosperity for all with focus on Jobs, kids and more Jobs.
— Sam Pitroda (@sampitroda) May 10, 2019
सैम पित्रोदा ने कहा, "बीजेपी इन मुद्दों पर बात कर रही है और कांग्रेस के नेताओं को लेकर झूठ बोल रही है. बीजेपी अपने प्रदर्शन के बारे में बात नहीं कर सकती. बीजेपी के पास रोजगार, समावेशी विकास और देश की समृद्धि के लिए भारत को आगे ले जाने के लिए कोई विजन नहीं है."
गौरतलब है कि बीजेपी पर निशाना साधते हुए सैम पित्रोदा ने 1984 के दंगो पर बयान दिया था. पित्रोदा ने कहा था कि 1984 दंगों में जो हुआ सो हुआ, लेकिन पांच सालों में मोदी सरकार ने क्या किया? सैम पित्रोदा के इस बयान पर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया है और उनसे 1984 दंगों पर बयान के लिए माफी मांगने को कहा है.