कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच बयान बाजी का सिलसिला तेज हो गया. बंगाल दौरे के दौरान जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah) एक के बाद कई आरोप ममता बनर्जी पर लगाए. वहीं उसके पलटवार में सोमवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अमित शाह के साथ ही बीजेपी पर कईआरोप लाए. उन्होंने बीजेपी को धोखेबाज़' पार्टी कहते हुए कहा कि राजनीति के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं.
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा हम सीएए का विरोध कर रहे हैं जब से यह कानून बना है. लोग डरे हुए हैं. ऐसे में बीजेपी नागरिकों के भाग्य का फैसला नहीं कर सकती हैं. उन्हें अपनी किस्मत खुद तय करने दें. हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं. वहीं ममता ने कहा पश्चिम बंगाल में ‘कोई विकास नहीं’ होने के आरोपों पर शाह पर निशाना साधते हुए झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘आप गृह मंत्री हैं आपको झूठ बोलना शोभा नहीं देता है. यह भी पढ़े: West Bengal Assembly Election 2021: अमित शाह के बयान पर टीएमसी का पलटवार, कल्याण बनर्जी बोले-उन्हें बंगाल की समझ नहीं, ममता तीसरी बार बनेंगी मुख्यमंत्री
BJP is a 'cheatingbaaz' party, for politics they can do anything. We have been opposing CAA since it was passed as law...They (BJP) can't decide the fate of citizens, let them decide their own fate. We are against CAA, NPR and NRC: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/vheACYcW4z
— ANI (@ANI) December 21, 2020
दरअसल गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे से पहले टीमएसी एक के बाद एक करीब 5 विधायकों के साथ कई नेता पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. जिसके बाद अमित शाह ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा चुनाव आते-आते ममता दीदी पार्टी में अकेली रह जायेगी. अमित शाह के इन्हीं बयानों कों लेकर ममता बनर्जी बीजेपी के साथ ही अमित शाह के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने के बाद बीजेपी के खिलाफ हमलवार हो गई हैं.