VIDEO: ''जय सियाराम और जय सीताराम” के नारे से BJP को नफरत'' लालू यादव ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, बताया महिला विरोधी

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर करते आरोप लगाया कि बीजेपी और संघ परिवार को “जय सियाराम व जय सीताराम” के नारे से हमेशा नफरत रही है.

Photo- X/@laluprasadrjd

Lalu Yadav’s Allegation on BJP: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर करते आरोप लगाया कि बीजेपी और संघ परिवार को “जय सियाराम व जय सीताराम” के नारे से हमेशा नफरत रही है. उनका कहना है कि यह नारा महिलाओं के सम्मान का प्रतीक है, खासकर माता सीता के जयकारे से जुड़े होने के कारण इन लोगों को यह नारा पसंद नहीं आता. लालू यादव ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी और संघ परिवार शुरू से ही महिला विरोधी रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि "जय श्रीराम" के नारे के साथ इनकी राजनीति महिला विरोधी और अपमानजनक है, क्योंकि यह नारा आधी आबादी यानी महिलाओं का अपमान करता है.

ये भी पढें: BPSC Students Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में राजनीति गर्म, लालू यादव बोले ये गलत

लालू यादव ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी ने गायिका को "सीताराम" कहने से रोका: लालू

उनका यह भी आरोप था कि जब एक गायिका देवी ने एक कार्यक्रम में बापू के नाम पर निर्मित सभागार में भजन गाया और उसमें "सीताराम" का जाप किया, तो बीजेपी के लोगों ने माइक पर उनसे माफी मंगवाने की कोशिश की और माता सीता का सम्मान करने के बजाय "जय श्रीराम" के नारे लगवाए. लालू यादव का कहना है कि यह घटना बीजेपी और संघ परिवार के महिलाओं के प्रति रवैये को दर्शाती है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्यों ये लोग “सीता माता” और महिलाओं का अपमान करते हैं.

लालू यादव का यह बयान एक बार फिर से सियासी गर्मी को बढ़ा सकता है, खासकर आगामी चुनावों को लेकर जो भारतीय राजनीति में जोर पकड़ रहे हैं.

Share Now

\