राम माधव ने की भविष्यवाणी- पीएम मोदी तोड़ेंगे कांग्रेस का रिकॉर्ड, 2047 तक सत्ता में रहेगी बीजेपी
बीजेपी महासचिव राम माधव (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ऐतिहासिक बहुमत मिलने के बाद मोदी सरकार (Modi Government) केंद्र पर एक बार फिर से काबिज हो गई है. पीएम मोदी और उनके मंत्री अपने कार्यभार को संभालने के बाद अपने काम पर भी लग गए हैं. पार्टी की इसी ऐतिहासिक जीत को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी महासचिव राम माधव (Ram Madhav) ने पार्टी को लेकर के बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी 2047 तक देश की सत्ता पर काबिज रहेगी और बीजेपी कांग्रेस का रेकॉर्ड तोड़ देगी.

दरअसल बीजेपी नेता राम माधव शुक्रवार को त्रिपुरा में आयोजित के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 'यदि कोई पार्टी सबसे ज्यादा सत्ता में रही है तो वह कांग्रेस है. कांग्रेस ने 1950 से 1977 तक देश में शासन किया है.ऐसे मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मोदीजी यह रेकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं और बीजेपी 2047 में आजादी के 100वें वर्ष में प्रवेश करने तक बीजेपी सत्ता में काबिज रहेगी. यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी का बड़ा फैसला, नीति आयोग के पुनर्गठन को दी मंजूरी

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड मतों से जीत मिलने के बाद 303 सीटों पर और सहयोगी एनडीए के साथ वह 350 जीतने में कामयाब रही. इस जीत के उत्साहित बीजेपी के नेता पार्टी के बारे में आगे भी दावा कर रहे है कि आगे भी केंद्र की सत्ता पर बीजेपी ही राज करने वाली है. क्योंकि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव को देखें तो दोनों चुनाव में कांग्रेस का परफार्मेंस बहुत अच्छा नहीं रहा है. 2014 में कांग्रेस जहां 44 सीटों को जीतने में कामयब हुई थी. वहीं इस चुनाव में उसे सिर्फ आठ सीटों का फायदा हुआ और 52 सीट ही जीत पाई.