Shahzad Poonawala On Aam Admi Party: राजधानी दिल्ली में बुधवार को जमकर बारिश हुई और इस बारिश ने सिविक एजेंसियों की पोल खोल कर रख दी. दिल्ली के अधिकतर इलाके पानी में डूबे नजर आए. इसी दौरान गाजीपुर में एक महिला अपने बेटे के साथ नाले में गिर गई. महिला अपने बेटे के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए बाहर निकली थी. जब तक दोनों को बचाने का प्रयास किया जाता, मौत हो गई. गुरुवार को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला गाजीपुर पहुंचे और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर बड़ा हमला बोला.
शहजाद ने कहा कि इससे पहले 27 जुलाई को ऐसा ही हुआ था, जो हादसा नहीं हत्या थी, जहां तीन बच्चे हमसे छिन लिए गए. उसके बाद भी आम आदमी पार्टी ने कोई सबक नहीं सीखा. हमें लगा कि कम से कम अब बारिश होगी तो जलभराव नहीं होगा. लेकिन, कल की बारिश के बाद पूरी दिल्ली पानी पानी हो गई. यहां की जो ड्रेन है, वह खुली हुई है. एक महिला अपने बच्चे के साथ पैदल चलकर जा रही थी. उन्होंने कहा, महिला ड्रेन में गिर जाती है और उनकी मौत हो जाती है. बीते चार सप्ताह में यह 10वां मामला है. भजनपुरा, रोहिणी, पटेल नगर में एक बच्चे को करंट लगा. यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Lift Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दुखद घटना, लिफ्ट में सिर फ़सने से 15 वर्षीय नाबालिग लड़के की तड़पकर मौत- VIDEO
तीन बच्चे बेसमेंट में चले गए. उन्होंने कहा कि ये नालियां खुली हुई क्यों हैं. क्योंकि इन नालियों को बंद करने के लिए जो पैसा था वह एमसीडी ने भ्रष्टाचार कर खा लिया. कूड़ा-करकट हटाने का काम हुआ नहीं, जिससे नालियां भरी हुई हैं. शहजाद पूनावाला ने मांग की है कि मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए. उन्होंने मांग की कि इस घटना के पीछे लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को सजा दी जाए. इन घटनाओं के बाद भी दिल्ली सरकार हरकत में नहीं आएगी। ये लोग फिर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. एलजी से लेकर प्रधानमंत्री को दोष दिया जाएगा. दिल्ली को आम आदमी पार्टी ने लंदन और पेरिस बना दिया है.