Chhattisgarh Lift Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दुखद घटना, लिफ्ट में सिर फ़सने से 15 वर्षीय नाबालिग लड़के की तड़पकर मौत- VIDEO
(Photo : X)
Chhattisgarh Lift Accident:  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दुखद घटना घटी है. यहां एक 15 वर्षीय लड़के की, जो एक इलेक्ट्रिक दुकान (Electric shop) में काम करता था. लिफ्ट में सिर्फ फसने से उसकी मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब लड़का लिफ्ट से चौथे फ्लोर पर सामान ले जा रहा था. इसी दौरान उसका सिर ओपन लिफ्ट के दरवाजे पर फंस गया, जिससे तड़पकर उसकी मौत हो गई.

लड़के का नाम सुमित केवट उर्फ छोटू है, वह बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित विशाल इलेक्ट्रिकल्स नाम की दुकान में काम करता था. मृतक लड़का दुकान पर काम करने के साथ ही साफ-सफाई का भी काम करता था. हादसे के दिन वह गोदाम के नीचे से 40 फीट ऊपर चौथे मंजिल पर इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जा रहा था.  इसी दौरान वह तीसरी मंजिल पर था. इसी बीच ओपन लिफ्ट की दीवार में सुमित का सिर फंस गया. लिफ्ट के नीचे जब खून टपकने लगा, तब दुकान के मालिक को इस हादसे की जानकारी हुई. यह भी पढ़े: Greater Noida Lift Accident: ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन लिफ्ट हादसे में एक और मजदूर की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हुई

लिफ्ट में सिर फ़सने से नाबालिग लड़के की मौत:

जानें सफाई में दुकान के मालिक ने क्या कहा:

दुकान के मालिक ने सफाई देते हुए कहा कि सुमित उनकी दुकान में नियमित रूप से काम नहीं करता था। बल्कि उसकी मां पिछले 15 साल से उनके घर में काम करती है। कभी-कभार सुमित दुकान पर आ जाता था. भरत हरयानी ने कहा कि सुमित रोज काम करने भी नहीं आता था. तीन दिन बाद आज आया था, तभी यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल जांच जारी है. जांच के बाद ही वे कुछ बता पाएंगे.