केरल में फ्री COVID-19 वैक्सीन लगाने की घोषणा को बीजेपी ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन, सीएम विजयन पिनराई के खिलाफ पहुंची चुनाव आयोग
विजयन पिनराई (Photo Credits Facebook)

तिरुवनंतपुरम: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) जल्द ही भारत में लोगों तक पहुचंने वाली हैं. वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में हैं. इस बीच वैक्सीन आने से पहले ही बयान बाजी भी होने लगा है कि लोगों को मुफ्त में या पैसे लेकर वैक्सीन दी जाएगी. कोरोना वैक्सीन को लेकर ही केरल (Kerala) के सीएम पिनाराई विजयन ( Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने शनिवार को ऐलान करते हुए कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन आने के बाद लोगों को मुफ्त में दी जाएगी. सीएम विजयन के इस ऐलान का भारतीय जनता पार्टी (BJP) विरोध  जताते हुए चुनाव आयोग (Election Commission)  में शिकायत की हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन (K Surendran) ने आरोप लगाया कि सीएम का बयान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है क्योंकि 4 उत्तरी जिलों में 14 दिसंबर को स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं. सुरेंद्रन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि इस तरह की घोषणा कर सीएम पिनाराई मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं और यह साफ तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी जोसेफ ने भी इस बाबत चुनाव आयोग में ऑनलाइन  शिकायत दर्ज कराई है. यह भी पढ़े: केरल में COVID-19 का कहर, CM पिनारायी विजयन ने किया मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान

दरअसल शनिवार को कोरोना वायरस की मुफ्त में वैक्सीन देने की घोषणा के साथ ही सीएम विजयन ने लोगों से अपील करते लोगों से बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा कि सावधानी न बरतने से राज्य की स्थिति और खराब हो जाएगी. इसलिए लोगों को कोरोना वैक्सीन आने तक सावधानी  बरतने की जरूरत हैं.