पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर यूपी से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
नीरज शेखर (Photo Credits-Facebook)

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) सोमवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए. चुनाव अधिकारी एवं विशेष सचिव बृजभूषण दुबे ने 'भाषा' से कहा, ''आज सोमवार नाम वापसी की समयसीमा समाप्त होने के बाद नीरज शेखर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. '' वही दूसरी तरफ राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को निर्विरोध चुन लिए गए. सोमवार को नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की गई.

उल्लेखनीय है कि राज्य में राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) का निर्विरोध निर्वाचन पहले ही तय हो गया था क्योंकि उनके अलावा किसी और ने नामांकन नहीं किया था.  यह भी पढ़े-पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बीजेपी में हुए शामिल, भूपेंद्र यादव ने पुष्प गुच्छ से किया स्वागत

पिछले सप्ताह शुक्रवार को नामांकन पत्र की जांच की प्रक्रिया पूरी हो गई थी और आज नाम वापसी की अंतिम समयसीमा थी.  यह समयसीमा समाप्त होने के बाद शेखर के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी गयी.

सपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) ने पिछले दिनों राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और वह सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.

(भाषा इनपुट के साथ)