अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने अपने पति रवि राणा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. नीर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने बीजपी का दामन थाम लिया है. भाजपा ने उन्हें अमरावती लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
कौन हैं नवनीत राणा?
इससे पहले तक नवनीत राणा अमरावती से मौजूदा निर्दलीय सांसद थीं, लेकिन अब उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली है. 2019 में उन्होंने शिवसेना के आनंदराव अडसुल को हराकर एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी, हालांकि जल्द ही उन पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र जमा करने के आरोप लगा. मामले में कोर्ट ने राणा पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. नवनीत राणा के पति रवि राणा भी एक निर्दलीय विधायक है, जिन्होंने हमेशा भाजपा को अपना समर्थन दिया है.
BJP candidate from Amravati, Navneet Rana along with her husband Ravi Rana met Union Home Minister Amit Shah. pic.twitter.com/UX9lJHgclo
— ANI (@ANI) March 29, 2024
विवादों से रहा है नाता
अप्रैल 2022 में मुंबई पुलिस ने राणा के खिलाफ FIR दर्ज की थी. उन्हें और उनके पति को तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी के बाद गिरफ्तार किया गया था.
नवनीत राणा का राजनीतिक सफर
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा अमरावती सीट से नीर्दलीय उतरीं. इस सीट पर उन्होंने 36,951 वोटों से जीत हासिल की. पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वालीं नवनीत राणा का नाम नवनीत कौर है. रवि राणा से शादी के बाद उन्होंने अपने नाम के आगे राणा जोड़ लिया.
नवनीत राणा राजनीति में आने से पहले अभिनय की दुनिया में नाम कमा रही थीं. वह, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. कन्नड़ भाषा में बनी फिल्म 'दर्शन' से नवनीत ने अभिनय में अपना डेब्यू किया था.
नवनीत राणा ने शादी के बाद राजनीति में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने शादी के 3 साल बाद 2014 में लोकसभा चुनाव में NCP के टिकट से चुनाव लड़ा था, लेकिन यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हालांकि 2019 में उन्होंने जीत का परचम लहराया.