महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन, चुनाव से पहले ही शिवसेना-बीजेपी के बीच मचा घमासान
महाराष्ट्र में अक्टूबर महीने में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. चुनाव से पहले ही बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर तनाव बढ़ता ही जा रहा है. शिवसेना जहां चाहती है कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य का सीएम उनकी पार्टी का होगा.
मुंबई: महाराष्ट्र में अक्टूबर महीने में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. चुनाव से पहले ही बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर तनाव बढ़ता ही जा रहा है. शिवसेना (Shivsena) जहां चाहती है कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य का सीएम उनकी पार्टी का होगा. वहीं बीजेपी (BJP) किसी भी कीमत पर राज्य की कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है. इस बीच मंत्री गिरीश महाजन के एक बयान ने शिवसेना और बीजेपी के बीच और तनाव बढ़ा दिया है. जिस बयान में उन्होंने कहा है कि चुनाव बाद महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी का ही होगा.
दरअसल बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक हुई. जिस बैठक के बाद मुख्यमंत्री सीएम फडणवीस के करीबी मंत्री गिरीश महाजन ने बयान दिया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बाद एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी का सीएम होगा. गिरीश महाजन के इस बयान के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कड़े शब्दों में एतराज जताया है. उद्धव ठाकरे महाजन का नाम ना लेते हुए एक दिन पहले अपने शिर्डी दौरा के दौरान कहा कि इस बारे में पहले ही तय हो चुका है और अब किसी दूसरे को इसमें अपनी 'नाक घुसेड़ने' की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच फंस सकता है पेच, विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 488 सीटें है. 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 122 सीट जीती थी, जबकि सहयोगी शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन मौजूदा समय में जिस तरफ से सीएम की कुर्सी को लेकर दोनों पार्टी के नेताओं के बीच खींच तान चला रहा है. उसको देखते हुए यह कह सकते हैं कि समय रहते ही दोनों के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर विवाद खत्म नहीं हुआ तो इसका असर दोनों पार्टी के गठबंधन पर देखने को मिल सकता है.जिसका फायदा विरोधी पार्टियों को हो सकता है.