सोमवार को राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक बिल, बीजेपी और कांग्रेस ने सांसदो को जारी किया व्हिप
तीन तलाक बिल पर कल होगी बहस (Photo-PTI)

बीजेपी और कांग्रेस ने लोकसभा और राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को 31 दिसंबर को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार 31 दिसंबर को सदन में तीन तलाक मुद्दे पर बहस हो सकती है जिसके मद्देनजर पार्टी ने ये व्हिप जारी किया है. कांग्रेस सदन में किसी में हालात में यह बिल पारित नहीं होने देना चाहती. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस नहीं चाहती कि उसके सांसद तीन तलाक (Triple Talaq) मुद्दे पर मामले में पार्टी के खिलाफ जाएं. इसीलिए पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को व्हिप जारी किया है. वहीं बीजेपी ने अपने सांसदों को सोमवार को राज्यसभा में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है.

बता दें कि इससे पहले की बहस मेंसंसद में आधे से ज्यादा सांसद गैरहाजिर थे. बीजेपी के व्हिप जारी होने के बावजूद 30 सांसद अनुपस्थित थे. गुरुवार को लोकसभा में महज 256 सांसद ही मौजूद थे. जिसके बाद बीजेपी अब नहीं चाहती कि सोमवार की बहस में भी आधे सांसद इस तरह अनुपस्थित रहें.

गौरतलब है कि सोमवार को राज्यसभा में तीन तलाक बिल पेश किया जाएगा. सरकार को उम्मीद है कि लोकसभा के बाद ये बिल राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा. हालांकि, विपक्षी बिल्कुल ऐसा नहीं चाहते इसलिए वे सरकार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहें हैं. वहीं बीजेपी का कहना है कि विपक्ष के विरोध के बाद भी वे किसी भी हालात में तीन तलाक बिल पास करवाकर रहेंगे. दूसरी ओर कांग्रेस ने तीन तलाक बिल को राज्यसभा में पारित नहीं होने देने की घोषणा की है.

क्या होता है व्हिप

व्हिप पार्टी का एक आदेश होता है. यह तीन प्रकार का होता है. एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन का व्हिप. इन सभी में तीन लाइन का व्हिप सबसे महत्वपूर्ण होता है. इसका इस्तेमाल अविश्वास प्रस्ताव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे के लिए किया जाता है तथा उल्लंघन के बाद सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है.