Odisha Loksabha Elections 2024: ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से 17 पर बीजेपी आगे
Credit - FB

ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों की मतगणना चल रही है. ऐसे में ओडिशा में विधानसभा के साथ -साथ लोकसभा में भी बीजेपी को 17 सीटों पर बढ़त होते हुए दिखाई दे रही है. जिनमें पूरी, संभलपुर, मयुरभंज,समेत अन्य जगहों से बीजेपी आगे चल रही है. बता दे की इस बार बीजेपी ने बीजेडी पार्टी को कड़ी टक्कर दी है और पीएम ने ओडिशा में कई रैलियां और सभाएं की थी. ऐसा माना जा रहा है की , उसी का नतीजा लोकसभा के यह परिणाम है. यह भी पढ़े :Odisha Loksabha Elections 2024: इस बार खुल सकती है बीजेपी उम्मीदवार पात्रा की किस्मत, पूरी लोकसभा क्षेत्र से 20 हजार वोटों से आगे

देखें ट्वीट :