लोकसभा चुनाव की मतगणना चल रही है. ओडिशा के पूरी में बीजेपी के उम्मीदवार संबित पात्रा उम्मीदवार है. पात्रा ने बीजेडी और कांग्रेस के उम्मीदवार से ज्यादा यानी 20 हजार वोटों की लीड ली है. पूरी से ही कांग्रेस के जयनारायण पटनायक और बीजेडी के उम्मीदवार के रूप में अरुण पटनायक मैदान में है. पिछली बार इसी पूरी सीट से बीजेडी उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा ने जीत दर्ज की थी. तब उन्होंने 11 हजार से ज्यादा वोटों से पात्रा को हराया था. इस बार पात्रा की किस्मत खुल सकती है. यह भी पढ़े :Odisha Assembly Elections 2024: ओडिशा विधानसभा में बीजेपी बढ़ रही है बहुमत की तरफ, पटनायक सरकार की हो सकती है विदाई -Video
देखें ट्वीट :
#LokSabhaElections2024 | BJP’s Sambit Patra leading from #Puri LS seat#ElectionResultsWithOTV #ElectionVerdictWithOTV #LokSabhaElectionResultsWithOTV #OdishaElectionResults2024 pic.twitter.com/IvgXB82KA9
— OTV (@otvnews) June 4, 2024













QuickLY