बीजेपी ने #5YearChallenge से उड़ाई यूपीए सरकार की धज्जियां, देखें मजेदार मिम्स
बीजेपी ने मिम्स से कांग्रेस पर बोला हमला (File Photo)

नई दिल्ली: साल 2018 में लोगों के सिर पर ‘किकी चैलेंज’ का खुमार छाया रहा. वहीं इस साल की शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर #10YearChallenge खूब ट्रेंड कर रहा है. दुनियाभर के लोग इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए साल 2009 और 2019 की फोटो शेयर कर रहे हैं. वहीं बॉलिवुड से लेकर राजनेता हर कोई जमकर तस्वीरें और मिम्स पोस्ट करके यह चैलेंज पूरा कर रहा है. इसी तर्ज पर बीजेपी ने अपने धुर विरोधी कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए #5YearChallenge शुरू किया है. मिम्स के जरिए बीजेपी ने कांग्रेस की पिछली यूपीए सरकार पर हमला बोला है.

बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया पर चलाएं जा रहे इस कैंपेन में आम जनता के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा ले रहे है. इस वजह से यह कैंपेन शुक्रवार की सुबह ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया. बीजेपी ने मिम्स के जरिएं मौजूदा मोदी सरकार और पाच साल पहले वाली यूपीए सरकार के कामकाज की तुलना की. बीजेपी ने अपनी सरकार द्वारा किए गए कई जन कल्याणकारी योजनाओं में हासिल की हुई उपलब्धि को गिनाया है.

यह भी पढ़े- कंडोम ब्रैंड Durex ने पूरा किया ये चैलेंज, Pic देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से #5YearChallange के जरिए मोदी सरकार की पांच साल पहले की योजनाओं और कामों का जिक्र किया है. साथ ही #5YearChallange में बीजेपी ने यूपीए के दौर की योजनाओं और अपनी पूरी की गईं योजनाओं की भी तुलना की है.

#5YearChallange में केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कई बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर पांच साल पहले की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014 से अबतक शानदार बदलाव हुए हैं. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. मिम्स के जरिएं बीजेपी ने भ्रष्टाचार, बिजली-गैस कनेक्शन, स्वच्छता, बैंक खाता, किसान, सड़क, FDI, आतंकी हमलों को लेकर यूपीए पर तंज कसा है.