Bird Flu: दिल्ली सरकार ने गाजीपुर मुर्गा मंडी को खोलने का दिया आदेश, बर्ड फ्लू का सैंपल निगेटिव आने के चलते लिया निर्णय

भारत के कई राज्यों में बर्ड फ्लू का प्रकोप जारी है. लेकिन इसी बीच राजधानी दिल्ली से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने चिकन की खरीद और बिक्री पर लगी रोक को हटा दिया है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट भी खोलने का आदेश दिया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 14 जनवरी 2021. भारत के कई राज्यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का प्रकोप जारी है. लेकिन इसी बीच राजधानी दिल्ली से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) ने चिकन की खरीद और बिक्री पर लगी रोक को हटा दिया है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट भी खोलने का आदेश दिया है.

ज्ञात हो कि दिल्ली सरकार ने यह फैसला पोल्ट्री मार्केट से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद लिया है. इस फैसले की जानकारी केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरीराज सिंह ने भी दी. उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के साथ बर्ड फ्लू पर चर्चा की. गिरिराज ने कहा कि दिल्ली सरकार ने आज ग़ाजीपुर मंडी को खोलने का फैसला किया. मैंने सभी को एहतियात बरतने के लिए कहा. नगर निगम शाम तक प्रतिबंधों को वापस कर लेंगे. यह भी पढ़ें-Bird Flu: दिल्ली में बर्ड फ्लू की निगरानी ड्यूटी से शिक्षकों को हटाने का फैसला, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिया निर्देश

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 9 जनवरी को गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट को बंद करने का निर्णय लिया था. राजधानी अलग-अलग इलाकों से लगातार पक्षियों की मौत की खबरें सामने आने के बाद सरकार पूरी तरह अलर्ट हो गई है. जबकि उत्तर-दक्षिण सहित पूर्व एमसीडी ने सभी रेस्टोरेंट्स को चिकन से जुड़ी खाने की डिशेज न परोसने का निर्देश पहले ही दिया हुआ है.

Share Now

\