Bihar: तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार नेता नहीं 'ब्लैकमेलर व बार्गेनर' हैं

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को ब्लैकमेलर व बार्गेनर कहा

नीतीश कुमार/ तेजस्वी यादव (Photo Credits: Facebook)

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) की बिहार राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद की दो दिवसीय शनिवार को पटना में बैठक हुई. बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान पता ही नहीं चला कि कौन दोस्त है और कौन विरोधी है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इसी बयान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने अपने बयान में नीतीश कुमार को एक नेता नहीं बल्कि ब्लैकमेलर और बार्गेनर कहा है.

दरअसल रविवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई गई थी. बैठक खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने नीतीश कुमार के उस बयान के बारे में सवाल पूछा, जिसमें बिहार सीएम ने शनिवार को कहा था कि चुनाव के दौरान पता नहीं चला कि कौन साथ है और कौन नहीं. तेजस्वी यादव इस पर जवाब देते हुए ब्लैकमेलर और बार्गेनर कहते हुए कहा कि यह जैसे को तैसा है. यह भी पढ़े: Tejashwi Yadav Attacks Bihar Govt: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव का सीएम पर निशाना, कहा-नीतीश सरकार पूरी तरह से फेल नजर आ रही है

वहीं अपने बयान में उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार के इतिहास देखा जाए तो पता चलेगा कि उन्होंने पूर्व रक्षा जॉर्ज फर्नांडिस, स्वर्गीय दिग्विजय सिंह और हमारी पार्टी के साथ क्या किया है. अब तक उन्होंने किसको धोखा नहीं दिया? उन्होंने पीछे के दरवाजे से सत्ता हासिल की है. उन्हें सत्ता की भूख है. उन्होंने नीतीश कुमार के बारे में कहा उनके द्वारा हो रही बिहार की बर्बादी को सब लोग देख रहे हैं.

Share Now

\