पटना मेयर के बेटे पर महिला पार्षद ने लगाया आंख मारने का आरोप, CM नीतीश कुमार से की हस्तक्षेप करने की मांग
पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर पर महिला पार्षद पिंकी देवी ने गंभीर आरोप लगाया है. पिंकी देवी का आरोप है कि पटना नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान मेयर के बेटे शिशिर ने उन्हें देखकर इशारा किया और आंख मारी. पिंकी देवी ने कहा कि शुरू में उन्होंने शिशिर की इस हरकत को नजरअंदाज किया. लेकिन वो उन्हें देखकर लगातार आंख मारता रहा.
पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की मेयर सीता साहू (Sita Sahu) के बेटे शिशिर (Shishir) पर महिला पार्षद पिंकी देवी (Pinki Devi) ने गंभीर आरोप लगाया है. पिंकी देवी का आरोप है कि पटना नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान मेयर के बेटे शिशिर ने उन्हें देखकर इशारा किया और आंख मारी. पिंकी देवी ने कहा कि शुरू में उन्होंने शिशिर की इस हरकत को नजरअंदाज किया. लेकिन वो उन्हें देखकर लगातार आंख मारता रहा. पिंकी देवी ने बताया कि जब मैंने शिशिर को कहा कि वो इस बात की शिकायत उसकी मां से करेंगी तो इस पर उसने कहा- जाओ कर दो. पिंकी देवी का कहना है कि जब मैंने मेयर सीता साहू से इस बात की शिकायत की तो उन्होंने उल्टा मुझे ही कसूरवार ठहराया और कहा कि मैं खबरों में बनी रहने के लिए ऐसा कर रही हूं.
पिंकी देवी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले को देखने का आग्रह करती हूं ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिंकी देवी ने इस मामले में शिशिर के खिलाफ पटना के कदमकुआं थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. यह भी पढ़ें- बिहार के विधायकों और विधान पार्षदों को पटना में घर के लिए मिलेगी जमीन, मंत्री श्रवण कुमार ने दिया ये बयान
उधर, शिशिर का कहना है कि मेरे खिलाफ लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. शिशिर ने पांच करोड़ रुपये मानहानि का दावा ठोकने की भी बात कही है.