पटना मेयर के बेटे पर महिला पार्षद ने लगाया आंख मारने का आरोप, CM नीतीश कुमार से की हस्तक्षेप करने की मांग

पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर पर महिला पार्षद पिंकी देवी ने गंभीर आरोप लगाया है. पिंकी देवी का आरोप है कि पटना नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान मेयर के बेटे शिशिर ने उन्हें देखकर इशारा किया और आंख मारी. पिंकी देवी ने कहा कि शुरू में उन्होंने शिशिर की इस हरकत को नजरअंदाज किया. लेकिन वो उन्हें देखकर लगातार आंख मारता रहा.

पटना मेयर के बेटे पर महिला पार्षद ने लगाया आंख मारने का आरोप, CM नीतीश कुमार से की हस्तक्षेप करने की मांग
वार्ड पार्षद पिंकी देवी (Photo Credits: ANI)

पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की मेयर सीता साहू (Sita Sahu) के बेटे शिशिर (Shishir) पर महिला पार्षद पिंकी देवी (Pinki Devi) ने गंभीर आरोप लगाया है. पिंकी देवी का आरोप है कि पटना नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान मेयर के बेटे शिशिर ने उन्हें देखकर इशारा किया और आंख मारी. पिंकी देवी ने कहा कि शुरू में उन्होंने शिशिर की इस हरकत को नजरअंदाज किया. लेकिन वो उन्हें देखकर लगातार आंख मारता रहा. पिंकी देवी ने बताया कि जब मैंने शिशिर को कहा कि वो इस बात की शिकायत उसकी मां से करेंगी तो इस पर उसने कहा- जाओ कर दो. पिंकी देवी का कहना है कि जब मैंने मेयर सीता साहू से इस बात की शिकायत की तो उन्होंने उल्टा मुझे ही कसूरवार ठहराया और कहा कि मैं खबरों में बनी रहने के लिए ऐसा कर रही हूं.

पिंकी देवी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले को देखने का आग्रह करती हूं ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिंकी देवी ने इस मामले में शिशिर के खिलाफ पटना के कदमकुआं थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. यह भी पढ़ें- बिहार के विधायकों और विधान पार्षदों को पटना में घर के लिए मिलेगी जमीन, मंत्री श्रवण कुमार ने दिया ये बयान

उधर, शिशिर का कहना है कि मेरे खिलाफ लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. शिशिर ने पांच करोड़ रुपये मानहानि का दावा ठोकने की भी बात कही है.


संबंधित खबरें

Neeraj Kumar on Tejashwi Yadav: बीपीएससी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न करें तेजस्वी यादव; जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार

VIDEO: बेल्ट और डंडे से पीटा फिर, थूक चटवाया... बिहार में 3 लोगों ने युवक के साथ की हैवानियत, वीडियो वायरल

Adani Group ने बिहार में 27,900 करोड़ रुपये के निवेश का किया ऐलान; 53,500 लोगों को मिलेगा रोजगार

BPSC 70th PT Exam: रद्द हुई बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा अब 4 जनवरी को पटना में आयोजित की जाएगी

\