Bihar: तेजस्वी यादव लाठीचार्ज से अनजान, कहा- बक्सर में किसानों पर पुलिस एक्शन की मुझे जानकारी नहीं
CM नीतीश कुमार व डिप्टी CM तेजस्वी यादव (Photo Credit: Twitter)

पटना, 11 जनवरी: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि उन्हें बक्सर जिले में किसानों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मुझे अभी मीडिया से पता चला है .. मैंने अधिकारियों से मामले की तकनीकी जानकारी देने के लिए कहा है." Bihar Caste Census: बिहार में जातिगत जनगणना को चुनौती, 20 जनवरी हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

बक्सर में पुलिस ने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात महिलाओं और बच्चों सहित कई किसानों और उनके परिवारों पर कथित तौर पर हमला किया. वे चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव के किसान थर्मल पावर कंपनी द्वारा अधिग्रहित अपनी जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

तेजस्वी यादव का बयान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हालिया बयान जैसा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें पटना में बीएसएससी के छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज की जानकारी नहीं थी.

बक्सर में हमले के बाद आक्रोशित किसानों ने जमकर उत्पात मचाया, आधा दर्जन से अधिक सरकारी व निजी वाहनों में आग लगा दी.

इस बीच बक्सर जिला प्रशासन ने आगजनी करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव और थर्मल पावर यूनिट में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.