लोकसभा चुनाव 2019 में इस नतीजे की उम्मीद नहीं थी: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने इस परिणाम को एक षडयंत्र बताते हुए कहा, 'जिनकी सभा में 200 से 300 लोग आते थे, जिनके चेहरे लटके रहते थे वे चुनाव जीत गए.'

तेजस्वी यादव (Photo Credits: ANI/File)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में मिली करारी हार के बाद पटना (Patna) में बुधवार को महागठबंधन की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी भी शामिल हुए. हालांकि बैठक में कांग्रेस (Congress) का कोई भी नेता उपस्थित नहीं हुआ. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि उन्हें इस लोकसभा चुनाव में इस परिणाम की कल्पना और उम्मीद नहीं थी. उन्होंने इस परिणाम को एक षडयंत्र बताते हुए कहा, 'जिनकी सभा में 200 से 300 लोग आते थे, जिनके चेहरे लटके रहते थे वे चुनाव जीत गए.' उन्होंने महागठबंधन में किसी टूट से इंकार करते हुए कहा कि महागठबंधन एकजुट है और एकजुट रहकर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा, 'इस चुनाव में राजग ने लोगों को भ्रमित कर मुद्दों से लोगों को भटका दिया. अब इस लड़ाई और उनके मुद्दे को महागठबंधन आगे बढ़ाएगा.'

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि यह न कोई पहली बार जीत या हार है, और न ही यह कोई अंतिम जीत या हार है. उन्होंने कहा, 'यह देश का चुनाव था, जिसमें मुद्दे अलग होते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव की स्थिति अलग होती है. हमें एकजुट रहकर जनता के बीच जाना है.' यह भी पढ़ें- बिहार: पटना में राबड़ी देवी के घर पर हुई महागठबंधन की बैठक, कांग्रेस का एक भी नेता नहीं हुआ शामिल

तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक में उन्हें बुलाया गया है, जिसमें वह जाकर यहां की बात रखेंगे. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला है.

Share Now

\