बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर वार, कहा- सूबे में कानून-व्यवस्था पस्त, CM मस्त

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में चहुंओर हाहाकार, हत्या, दुराचार, चीत्कार, बलात्कार, शहर में दहशत, गांव में खौफ, दिन में औसतन 50 मर्डर, सीएम मस्त, कानून व्यवस्था पस्त. मुख्यमंत्री जी, अपराधी आपको खुली चुनौती दे रहे हैं. पितृपक्ष आने वाला है अपने डिप्टी सुशील मोदी से अपराधियों को विनती करवा दीजिए.'

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार (Photo Credits- PTI)

बिहार (Bihar) विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्य में बढ़ते अपराध (Crime) और कानून-व्यवस्था (Law and Order) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में चहुंओर हाहाकार, हत्या, दुराचार, चीत्कार, बलात्कार, शहर में दहशत, गांव में खौफ, दिन में औसतन 50 मर्डर (Murder), सीएम मस्त, कानून व्यवस्था पस्त. मुख्यमंत्री जी, अपराधी आपको खुली चुनौती दे रहे हैं. पितृपक्ष आने वाला है अपने डिप्टी सुशील मोदी से अपराधियों (Criminals) को विनती करवा दीजिए.'

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी बिहार में बेलगाम अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला. आरजेडी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, 'पुलिस से डरने की अब रह गई है क्या दरकार. जब करे मन मार रहे गोली दो-चार. ठीके तो है नीतीश कुमार? यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बताया बिहार की मीडिया का ब्यूरो चीफ, जानिए वजह.

तेजस्वी यादव का ट्वीट-

RJD का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद से ही सक्रिय राजनीति से दूर रहे तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसके साथ ही तेजस्वी ट्विटर पर बिहार की एनडीए सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं.

Share Now

\