लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी के बाद RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी 2 सीटों से लड़ेंगे चुनाव
उपेंद्र कुशवाहा (Photo Credit-ANI)

पटना: विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) ने यहां बुधवार को अपने हिस्से की चार लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. रालोसपा प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) दो लोकसभा सीटों -काराकाट और उजियारपुर- से चुनाव लड़ेंगे. कुशवाहा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में प्रत्याशियों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दबाव और लोगों की भावना को देखते हुए उन्हें दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का फैसला करना पड़ा है.

उन्होंने कहा कि पार्टी ने पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से ब्रजेश कुशवाहा को तथा पूर्वी चंपारण से आकाश कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है. कुशवाहा ने दावा किया कि सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है.

उल्लेखनीय है कि महागठबंधन में शामिल रालोसपा के हिस्से में पांच सीटें आई हैं. पार्टी जमुई लोकसभा सीट से पहले ही भूदेव चौधरी को मैदान में उतार चुकी है. बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान होना है.