Bihar: RJD नेता शिवानंद तिवारी ने महागठबंधन की हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा, कहा- बिहार में चुनाव अपने चरम पर था और राहुल गांधी शिमला में पिकनिक मना रहे थे

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा बिहार में चुनाव अपने चरम पर था और राहुल गांधी शिमला में पिकनिक मना रहे थे

राहुल गांधी व आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी (Photo Credits: ANI/File)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद कल यानी सोमवार को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है. वहीं महागठबंधन में हार को लेकर बयान बाजी हो रहा है. रविवार को आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी (RJD Leader Shivanand Tiwari) ने महागठबंधन की हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में चुनाव अपने चरम पर था. लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ शिमला में पिकनिक मना रहे थे. पार्टी ऐसे नही चलती है जैसे चलाई जा रही है.

वहीं तिवारी ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ी. लेकिन देखा गया कि कांग्रेस की तरफ से 70 रैलियां नहीं हुई. बिहार में कांग्रेस की तरफ से रैली हुई भी तो राहुल गांधी सिर्फ तीन रैली में ही शामिल हुए. वहीं जबकि प्रियंका गांधी एक भी रैली में नहीं आई. चुनाव को लेकर यह सही नहीं हैं. जिस तरह से पार्टी चलाई जा रही है. इस तरह से पार्टी नहीं चलती हैं, इससे तो बीजेपी को ही फायदा हो रहा है.  यह भी पढ़े: Bihar: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद Congress में कलह, तारिक अनवर बोले- कांग्रेस की वजह से नहीं बनी महागठबंधन की सरकार

बता दें कि बिहार में आरजेडी और कांग्रेस महागठबंधन के नेतृत्व में चुनाव लड़ी. चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल के नतीजे जरूर बताये कि बिहार में महागठबंधन की जीत हो रही है. लेकिन चुनाव परिणाम के बाद एनडीए को जहां 125 सीटें मिली. वहीं महागठबंधन 110 सीटों जीतने में कामयाब हुई. कांग्रेस के लिए दुख की बात है कि 2015 के चुनाव में जहां कांग्रेस को 27 सीटें मिली थी. वहीं इस चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली. आरजेडी का आरोप है कि कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक रहता तो राज्य में आरजेडी को ही बहुमत मिलता.

Share Now

\