बिहार: तेजस्वी यादव का आरोप, कहा- शराब माफिया और कुख्यात हत्यारों को अपने आवास बुलाकर मिलते हैं नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शराब माफिया और कुख्यात हत्यारों से मिलते हैं. तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें भी शेयर की हैं.

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार (Photo Credits- PTI)

बिहार (Bihar) विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शराब माफिया और कुख्यात हत्यारों से मिलते हैं. तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मुख्यमंत्री शराब माफिया को अपने आवास बुलाकर मिलते है. इन्स्पेक्टर और पुलिसकर्मियों के कुख्यात हत्यारों को आवास बुलाकर मिलते है. 34 मासूम लड़कियों के साथ जनबलात्कार करने वाले के बेटे के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री उसके घर जश्न मनाने जाते है. नैतिकता का तकाजा जो है.'

तेजस्वी यादव ने इससे पहले अपने एक ट्वीट में लिखा, 'जब राज्य का CM ही दरिंदे अपराधियों का पालन पोषण-संरक्षण करे तो आम नागरिक और अधिकारी कैसे सुरक्षित रहेंगे? सत्ता संरक्षण में दरोगा को मारने वाले ये दंपति हो अथवा मुजफ्फरपुर में 34 लड़कियों से जनबलात्कार करने वाला हैवान ब्रजेश ठाकुर, इन सबका मुख्यमंत्री से सीधा संबंध क्यों है.' यह भी पढ़ें- बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के 'सुशासन' पर कटाक्ष कर दी प्रतिक्रिया.

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी हार के बाद से ही सक्रिय राजनीति से दूर रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कुछ दिनों पहले पटना लौटे थे. इससे पहले तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर भी हमला बोला था.

Share Now

\