बिहार राज्यसभा उपचुनाव: बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे निर्विरोध निर्वाचित

बिहार से राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी और बीजेपी नेता सतीश चंद्र दुबे निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए. इस सीट से तीन साल पहले चुने गए प्रसिद्ध वकील और राम जेठमलानी का हाल में निधन हो गया था. पिछली लोकसभा में बिहार के वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद रहे दुबे ने चार अक्तूबर को अपना नामंकन पत्र दाखिल किया था.

बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे

पटना: बिहार (Bihar) से राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी और बीजेपी नेता सतीश चंद्र दुबे (Satish Chandra Dubey) बुधवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए. इस सीट से तीन साल पहले चुने गए प्रसिद्ध वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी का हाल में निधन हो गया था.

पिछली लोकसभा में बिहार के वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद रहे दुबे ने चार अक्तूबर को अपना नामंकन पत्र दाखिल किया था. बिहार विधानसभा सचिव बटेसर नाथ पांडेय ने बुधवार को बताया कि दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बाद सतीश चंद्र दुबे को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया और उन्हें प्रमाणपत्र सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ें : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ उतरेगी JDU, नीतीश कुमार ने कहा ‘विरोधियों के भाग्य का फैसला जल्द’

जेठमलानी को 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जदयू, जो उस समय राजद और कांग्रेस के साथ प्रदेश में सत्तासीन थी, के कोटे की सीट पर चुना गया था. जेठमलानी चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के वकील रहे थे. एनडीए प्रत्याशी की जीत पक्की होने के चलते बिहार में विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद ने राज्यसभा की इस सीट के लिए अपने किसी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा था.

Share Now

\