बिहार: राबड़ी देवी का हमला, कहा- नीतीश सरकार में हुए 36 घोटाले, CM और डिप्टी सीएम की संपत्ति की हो जांच
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने गुरुवार को नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार घोटालों वाली सरकार है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर गंभीर आरोप लगाए.
बिहार (Bihar) की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने गुरुवार को नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार घोटालों वाली सरकार है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) पर गंभीर आरोप लगाए. राबड़ी देवी ने कहा कि पिछले 15 सालों में इन दोनों की संपत्ति बहुत बढ़ चुकी है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनकी संपत्ति है. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार घोटाले हो रहे हैं जिससे सत्ताधारी दल के नेताओं ने अकूत संपत्ति बनाई है. इन मामलों की जांच सीबीआई से होनी चाहिए.
राबड़ी देवी ने कहा कि सुशील मोदी जब तक लालू प्रसाद यादव का नाम नहीं लेते, उनका खाना हजम नही होता है. सुशील मोदी खुद को पाक-साफ बताते हैं जबकि उनके पास खुद अकूत संपत्ति है. इसके साथ ही नीतीश कुमार की भी संपत्ति की जांच होनी चाहिए. यह भी पढ़ें- बिहार: RSS की जांच मामले पर मचे सियासी बवाल में कूदीं राबड़ी देवी, पीएम मोदी और नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात
तीन तलाक बिल पर राबड़ी देवी ने कहा कि हमारी पार्टी आरजेडी इस बिल का विरोध कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए पूछा कि जेडीयू जब सरकार में है तो तीन तलाक के बिल के विरोध का दिखावा क्यों कर रही है?