Bihar Politics: जेडीयू से निष्काषित श्याम रजक का नीतीश कुमार पर निशाना, कहा- पार्टी में लगभग 99 प्रतिशत लोग सीएम से नाराज हैं
श्याम रजक ने कहा, 'जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी में लगभग 99 प्रतिशत लोग बिहार के सीएम नीतीश कुमार से नाराज हैं, लेकिन निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. मैं दूसरों के बारे में नहीं जानता, लेकिन मैं राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो रहा हूं.
पटना: बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले ही सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. चुनावी माहौल के बीच राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. रविवार को पार्टी और मंत्रिमंडल से निकाले जाने के बाद सोमवार को श्याम रजक (Shyam Rajak) ने नीतीश सरकार (Nitish Govt) पर निशाना साधा. श्याम रजक ने कहा, 'मुझे निष्कासित नहीं किया गया है, मैं अध्यक्ष को अपना इस्तीफा देने जा रहा हूं. मैं वहां नहीं रह सकता जहां सामाजिक न्याय छीना जा रहा है.
श्याम रजक ने कहा, 'जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी में लगभग 99 प्रतिशत लोग बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से नाराज हैं, लेकिन निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. मैं दूसरों के बारे में नहीं जानता, लेकिन मैं राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो रहा हूं. यह भी पढ़ें: आरजेडी ने 3 विधायकों को 6 साल के लिए किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप.
ANI का ट्वीट
बता दें कि श्याम रजक को रविवार को बिहार के उद्योग मंत्री के पद से हटा दिया था और जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी से भी निष्कासित कर दिया था. सोमवार को श्याम रजक इस्तीफा देने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही जेडीयू ने उन पर एक्शन ले लिया. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने ये कार्रवाई की.
गौरतलब है कि जेडीयू से पहले श्याम रजक (Shyam Rajak) लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी में थे और राबड़ी देवी के मंत्रिमंडल में मंत्री थे. 2009 में आरजेडी के फुलवारी शरीफ से विधायक पद से इस्तीफा देकर श्याम रजक (Shyam Rajak) जेडीयू में शामिल हो गए थे.