Bihar Assembly Elections 2020: आरजेडी ने 3 विधायकों को 6 साल के लिए किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
आरजेडी पार्टी (Photo Credits Facebook)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान अभी होना बाकी है. लेकिन बिहार (Bihar)  में राजनीतिक पारा अभी से ही चढ़ाना शुरू हो गई है. कुछ इसी तरह बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD)  के तीन विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप के चलते सभी को 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया गया है. निष्काषित गए विधायकों- महेश्वर प्रसाद यादव, प्रेमा चौधरी और फराज फातमी नाम शामिल हैं. इन तीनों विधायकों पर आरोप है कि ये पार्टी के खिलाफ जा कर काम कर रहे थे.

पटना प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मलेन में पार्टी महासचिव महासचिव आलोक मेहता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ये तीनों विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. ऐसे में पार्टी प्रमुख लालू यादव के निर्देश पर इन सभी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है. हालांकि इन्हें पार्टी से निष्काषित किए जाने के बाद भी तक इन विधायकों की प्रतिक्रया अभी नहीं आई है कि उनका आगे का कदम क्या होगा. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 27 नवंबर तक कराना संवैधानिक अनिवार्यता, टाला नहीं जा सकता इलेक्शन

बता दें कि बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. इन सीटों पर कोरोना महामारी के बीच इस साल के अंत में चुनाव होना है. चुनाव आयोग की तरफ से कहा जा चुका है कि बिहार में चुनाव समय से होगा और चुनाव आयोग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है.