Bihar: LJP में जारी घमासान के बीच पशुपति पारस ने भंग की सभी पुरानी कमेटी, नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का किया गठन

लोकजनशक्ति पार्टी में चाचा और भतीजे के बीच जारी घमासान के बीच चाचा ने चिराग पासवान को शनिवार को एक और झटका दिया है. उन्होंने एलजेपी की सभी पुरानी इकाइयों को भंग कर नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है.

राजनीति Nizamuddin Shaikh|
  • VIDEO: इंश्योरेंस के पैसों के लिए गजब का फ्रॉड! भालू वाला ड्रेस पहनकर लग्जरी कारों में की तोड़फोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार
  • Close
    Search

    Bihar: LJP में जारी घमासान के बीच पशुपति पारस ने भंग की सभी पुरानी कमेटी, नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का किया गठन

    लोकजनशक्ति पार्टी में चाचा और भतीजे के बीच जारी घमासान के बीच चाचा ने चिराग पासवान को शनिवार को एक और झटका दिया है. उन्होंने एलजेपी की सभी पुरानी इकाइयों को भंग कर नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है.

    राजनीति Nizamuddin Shaikh|
    Bihar: LJP में जारी घमासान के बीच पशुपति पारस ने भंग की सभी पुरानी कमेटी, नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का किया गठन
    LJP सांसद पशुपति पारस (Photo: Facebook)

    पटना: लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) में फूट के बाद भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) और चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) के बीच घमासान जारी हैं. चाचा और भतीजे के बीच जारी घमासान के बीच चाचा ने चिराग पासवान को शनिवार को एक और झटका दिया है. उन्होंने एलजेपी की सभी पुरानी इकाइयों को भंग कर दिया है. इनमें राष्ट्रीय प्रदेश और सभी प्रकोष्ठ की इकाइयां शामिल थी. पारस की तरफ से बनाई गई नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 9 लोग हैं जिसमें पशुपति पारस के अध्यक्ष के अलावा 8 सदस्य हैं. 8 सदस्यों में उनके चार करीबी सांसदों के साथ पार्टी के चार और लोगों को शामिल किया गया है.

    मीडिया के बातचीत में पारस ने कहा लोक जनशक्ति पार्टी की जो पुरानी कमेटी थी, राष्ट्रीय हो, प्रदेश की हो या जितने भी प्रकोष्ठ हैं, सभी को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है. नई छोटी सी कमेटी तत्काल कार्य करने के लिए बनाई गई है, 8 लोगों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनाई गई है. एलजेपी की तरफ से जो नहीं कमेटी बनाई गई है. यह भी पढ़े: LJP में बगावत, चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस को सर्वसम्मति से लोकसभा में पार्टी संसदीय दल का नेता चुना गया

    बता दें कि लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके पुत्र चिराग पासवान को उनकी विरासत संभालने का दायित्व मिला था, लेकिन लोजपा के पांच सांसदों के अलग होने के बाद चिराग अलग-थलग पड़ गए है. वे न लोजपा जैसी पार्टी के '' चिराग'' बन सके और नहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ''हनुमान''ही बन सके.

    वहीं पिछले वर्ष हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव मैदान में उतरी लोजपा के प्रमुख चिराग उस समय चुनावी सभाओं में खुद को पीएम मोदी का ''हनुमान'' बताकर वोट की मांग करते थे, लेकिन मतदाताओं को यह ''हनुमान'' पसंद नहीं आया. चिराग दावा करते थे कि चुनाव के बाद भाजपा और लोजपा की सरकार बनेगी. (इनपुट एजेंसी के साथ)

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change