बिहार: MLC सुनील कुमार सिंह का हार्ट अटैक से निधन, पटना के AIIMS में करवा रहे थे कोरोना का इलाज
एमएलसी सुनील कुमार सिंह का निधन ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

बिहार के एक एमएलसी सुनील कुमार सिंह का पटना के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. सुनील कुमार सिंह की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार की शाम हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया. वहीं इस घटना के बाद बिहार के सियासी गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. वहीं सुनील कुमार सिंह के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधान परिषद के सदस्य सुनील कुमार सिंह के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है.

सुनील कुमार सिंह की मौत खबर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि सुनील कुमार सिंह MLC दरभंगा COVID उपचार हेतु AIIMS पटना में भर्ती थे. हॉर्ट अटैक से मृत्यु हो गयी. हम सब लोग दुःखी है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. वहीं बिहार के अन्य नेताओं ने भी सुनील कुमार सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 11 और व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 198 हो गयी. इसके साथ ही इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 28564 हो गयी है.