Bihar Lok Sabha Results 2019: बिहार की 5 बड़ी सीटें जहां के सांसदों का दिल्ली में होगा दबदबा
बिहार की इन पांच सीटों के चुनाव परिणाम पर देशभर की नजरें होंगी.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चुनाव नतीजों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. वोटों की गिनती शुरू होने के कुछ ही देर बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे. बिहार (Bihar) की कुल 40 सीटों पर सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए. यूं तो बिहार के चुनाव परिणाम पर देशभर की नजरें होंगी लेकिन पांच ऐसी सीटें हैं जो इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रही. बिहार की ये पांच सीटें हैं- बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, जमुई और मधेपुरा.
बेगूसराय:
2019 के लोकसभा चुनाव में देशभर में बेगूसराय सीट सबसे ज्यादा चर्चा में रही. दरअसल, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) की बेगूसराय सीट से उम्मीदवारी के कारण यह सुर्खियों में रही. कन्हैया कुमार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने बेगूसराय से अपना उम्मीदवार बनाया है.इस बार बेगूसराय में त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी ने बेगूसराय से गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, आरजेडी ने तनवीर हसन (Tanveer Hasan) को चुनावी मैदान में उतारा है.
पटना साहिब:
बिहार की वीआईपी पटना साहिब (Patna Sahib) लोकसभा सीट का चुनाव इस बार भी राज्य ही नहीं पूरे देश की उत्सुकता का केंद्र बना हुआ है. सातवें और आखिरी चरण में 19 मई को हुए चुनाव के दिन पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले गए. पटना साहिब सीट पर मुख्य मुकाबला नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) और महागठबंधन के बीच है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं, महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस (Congress) ने वर्तमान सांसद और सिनेस्टार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को चुनावी मैदान में उतारा है.
पाटलिपुत्र:
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पटना (Patna) जिले के अंतर्गत आती है. एनडीए की तरफ से पाटलिपुत्र सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद रामकृपाल यादव (Ram Kripal Yadav) को उतारा है तो वहीं महागठबंधन की तरफ से आरजेडी ने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) को चुनावी रण में उतारा है. दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.
जमुई:
जमुई (Jamui) सीट पर पहले चरण यानी 11 अप्रैल को मतदान हुआ. एनडीए की तरफ से जमुई सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के उम्मीदवार चिराग पासवान (Chirag Paswan) चुनाव लड़े तो वहीं, महागठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के उम्मीदवार भूदेव चौधरी (Bhudeo Chaudhary) चुनावी मैदान में हैं. यह भी पढ़ें- Exit Poll Predictions 2019: बिहार में मोदी के जादू के अलावा इन वजहों से पिछड़ा महागठबंधन
मधेपुरा:
मधेपुरा सीट इस बार हॉट सीट बना हुआ है क्योंकि यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.धेपुरा सीट से वर्तमान सांसद पप्पू यादव एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. वहीं, महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने शरद यादव को उम्मीदवार बनाया है. एनडीए में शामिल जेडीयू की तरफ से दिनेश चंद्र यादव किस्मत आजमा रहे हैं.