पटना: बिहार (Bihar) के बक्सर सदर (Buxar) से कांग्रेस (Congress) विधायक संजय कुमार तिवारी (Sanjay Kumar Tiwari) की गाड़ी से शराब जब्त की गई है. इस मामलें में कांग्रेस विधायक समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं केस दर्ज होने के बाद अब कांग्रेस नेता पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है. हालांकि उन्होंने इसे राजनीतिक विरोधियों की साजिश करार दिया है. सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने सत्ता में आने के बाद से बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी की प्राइवेट गाड़ी से शराब की कई बोतलें बरामद की है. इसके बाद सिमरी थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने सिमरी में वाहन तलाशी अभियान के दौरान कांग्रेसी विधायक की गाड़ी से शराब की आठ बोतलें मिली. बिहार: यात्री बस और ट्रक की टक्कर में 2 प्रवासी मजदूरों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल
पुलिस ने गाड़ी में सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि कार का पता लगाने पर यह गाड़ी विधायक की होने की पुष्टी हुई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस बीच, विधायक का आरोप है कि कुछ दिन पहले भी उनकी गाड़ी रोककर ड्राइवर और समर्थकों के साथ मारपीट की गई थी. लॉकडाउन के दौरान शराब की दो लाख से अधिक बोतलें, 972 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त
संजय कुमार तिवारी ने अपने राजनीतिक विरोधियों को इस घटना के पीछे बताया है. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ उन्हें फंसाने की एक साजिश है. पुलिस की जांच के बाद सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. उन्होंने दावा किया कि उनकी गाड़ी जरूरतमंदों को राशन बांटने के लिए जगदीशपुर गई थी. मेरी गाड़ी सिमरी कैसे पहुंची और किसने क्या किया पता नहीं.