पटना:- बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने बाद नीतीश कुमार ने सीएम का पद और उनके अन्य मंत्रियों ने अपना पद संभाल लिया. वहीं, अब बिहार विधान सभा (Bihar Legislative Assembly ) के नए सत्र का 23 नवंबर से आगाज हो गया. विधानसभा का पहला सत्र 23 नवंबर से शुरू होने जा रहा है जो 27 नवंबर तक चलेगा. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार के बाद विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू होते ही नेता पहुंचने लगे. इस दौरान JDU के MLC संजय कुमार झा और देवेश चंद्र ठाकुर सत्र के पहले दिन विधानसभा विंटेज कार से पहुंचे. उनके इस अंदाज की खूब चर्चा हो रही है. वहीं, इस दौरान देवेश चंद्र ठाकुर ने बताया, मुख्यमंत्री का संकल्प है प्रदूषण मुक्त बिहार बनाने का जिसकी चर्चा पूरे देश और दुनिया में हो रही है. उसी कड़ी में हमने प्रदूषण मुक्त गाड़ी मंगवाई है.
जबकि वहीं, पहले दिन ही कांग्रेस ने नीतीश कुमार की सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया. कांग्रेस के विधायकों ने वैशाली ज़िले में एक 20 वर्षीय युवती को कथित तौर पर जिंदा जलाने के मामले के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उसके अलावा किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया गया. Karachi Sweets Row: देवेंद्र फडणवीस के कराची भारत का हिस्सा होगा वाले बयान पर संजय राउत का पलटवार, कहा-पहले पाक के कब्जे में जो कश्मीर है वो लाइए.
देखें VIDEO:-
#WATCH Bihar: JD(U) MLCs Sanjay Kumar Jha & Devesh Chandra Thakur arrive at Legislative Assembly in Patna, in a vintage car, on first day of the session. MLC Devesh Thakur says, "CM has resolved to make Bihar a pollution-free state. We're doing this in line with the resolution." https://t.co/WTPyKlXxLO pic.twitter.com/LM2Dm2NTH3
— ANI (@ANI) November 23, 2020
बता दें कि विधानसभा का पहला सत्र के पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है. कोरोना काल में पांच दिवसीय सत्र में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जा रहा है. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. प्रोटेम स्पीकार ने कहा कि पहले दो दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. दो दिनों तक यही होगा. उसके बाद विपक्ष नीतीश कुमार की सरकार को फिर से घेरने की कोशिश में जुट जाएगी.