Karachi Sweets Row: देवेंद्र फडणवीस के कराची भारत का हिस्सा होगा वाले बयान पर संजय राउत का पलटवार, कहा-पहले पाक के कब्जे में जो कश्मीर है वो लाइए
संजय राउत (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 23 नवंबर. मुंबई के बांद्रा स्थित कराची स्वीट्स (Karachi Sweets Row) के नाम को लेकर शुरू हुई राजनीतिक थमने की बजाय बढती जा रही है. शिवसेना और बीजेपी के नेता एक दुसरे पर जवाबी हमले कर रहे हैं. दरअसल शिवसेना को जहां नाम से आपत्ति नहीं हैं वहीं बीजेपी अखंड भारत की बात कर रही है. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के कराची भारत का हिस्सा एक दिन होगा वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पहले पाक के कब्जे में जो कश्मीर है वो लाइए.

महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस के बयान "कराची भी एक दिन भारत का हिस्सा होगा" पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर कराची हिंदुस्तान में आता है तो हम उसका स्वागत करते हैं लेकिन सबसे पहले जो पाक के कब्ज़े में कश्मीर है वो लाइए, बाद में हम कराची तक भी पहुंच जाएंगे. यह भी-Karachi Sweets Row: 'कराची स्‍वीट्स' को लेकर सियासत जारी, देवेंद्र फडणवीस बोले-हम तो अखंड भारत मानने वाले लोग, एक दिन कराची भी भारत का हिस्सा होगा (Watch Video)

संजय राउत का फडणवीस पर पलटवार-

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कराची स्वीट्स के नाम को लेकर जारी विवाद के बीच कहा था कि हम तो अखंड भारत को मानने वाले लोग हैं, एक दिन कराची भी भारत का हिस्सा होगा. ऐसे में राउत के बयान पर बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया आने की उम्मीद है.