गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के इफ्तार पर उठाए सवाल तो केसी त्यागी ने दिया जवाब, कहा- आप तंग दिल हिंदू हैं

गिरिराज के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा गिरिराज का आचरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीख सबका विश्वास के खिलाफ है. केसी त्यागी ने कहा कि हम फिराक दिल हिंदू हैं और गिरिराज सिंह तंग दिल हिंदू हैं.

जेडीयू नेता केसी त्यागी (Photo Credit-Ians)

बिहार (Bihar) में इन दिनों सियासी हलचल तेज है. एक तरफ जहां बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों में खटास की खबरें सामने आ रही हैं तो वहीं दोनों पार्टियों में जुबानी जंग भी जारी है. मंगलवार सुबह बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के तंज भरे एक ट्वीट से राजनीति और गर्मा गई. गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार, राम विलास पासवान, सुशील मोदी को इफ्तार पार्टी के बहाने निशाना बनाया तो अब जेडीयू की तरफ से केसी त्यागी ने गिरिराज पर पलटवार किया है.

गिरिराज के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा गिरिराज का आचरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीख सबका विश्वास के खिलाफ है. केसी त्यागी ने कहा कि हम फिराक दिल हिंदू हैं और गिरिराज सिंह तंग दिल हिंदू हैं. उन्होंने कहा हम छठ की पूजा भी ऐसे ही मनाते हैं, सिख पंगत में भी जाते हैं.

यह भी पढ़ें- इफ्तार पार्टी को लेकर गिरिराज सिंह का नीतीश कुमार पर तंज, कहा- कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते

त्यागी ने आगे कहा कि जेडीयू और बीजेपी के नेता ऐसा आयोजन कर रहे हैं वो पीएम मोदी की सोच सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन गिरिराज का ट्वीट पीएम मोदी की सोच के खिलाफ है. त्यागी ने कहा वह गिरिराज सिंह को एक तस्वीर भेज रहे हैं, जिसमें पीएम मोदी दुनिया की सबसे खूबसूरत मस्जिद जो अबूधाबी में हैं उसके अंदर शेख-ईमाम के साथ दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सबका साथ और सबका विश्वास का प्रतीक है, उस पर गिरिराज सिंह पर क्या कहेंगे.

केसी त्यागी ने यहां तक कहा कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों पहले कहा था कि उनकी पार्टी के कुछ नेता हैं जो दिन निकलते ही TV और अखबारों की सुर्खियां बटोरने के लिए अनाप-शनाप बयान देते हैं. ऐसे लोगों के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिराज सिंह हैं.

क्या कहा था गिरिराज सिंह ने 

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की इफ्तार पर सवाल उठाए थे. गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुंदर फोटो आते?’. केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि अपने धर्म-कर्म में हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावे में आगे रहते हैं?

Share Now

\