इफ्तार पार्टी को लेकर गिरिराज सिंह का नीतीश कुमार पर तंज, कहा- कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते
गिरिराज सिंह (Photo Credits: IANS)

बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्तों में खटास इन दिनों सुर्खियों में है. इस बीच अब केंद्रीय मंत्री और सूबे की बेगूसराय सीट से सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने अपने ही नेताओं पर दावत ए इफ्तार में जाने को लेकर सवाल उठाए हैं. गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा अगर नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन कर उसकी तस्वीरें डालते तो वो तस्वीरें और सुंदर दिखतीं. इस ट्वीट के साथ गिरिराज सिंह ने इफ्तार की तस्वीरें पोस्ट की.

गिरिराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरों के साथ एक ट्वीट किया, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी नेता सुशील मोदी, जीतनराम मांझी, रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान एक साथ इफ्तार पार्टी में दिखाई दे रहे हैं.

नीतीश कुमार के इस पूरे कार्यक्रम को दिखावा बताते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, ''कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फोटो आते??...अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है???'

यह भी पढ़ें- बिहार में विपक्ष के अरमानो पर पानी? रामविलास पासवान की इफ्तार पार्टी में नजर आए सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के साथ-साथ एलजपी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पर भी निशाना साधा है. पहली तस्वीर एलजेपी की तरफ से आयोजित इफ्तार की है. दूसरी तस्वीर में नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, रामविलास पासवान नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर जेडीयू के इफ्तार की है. वहीं तीसरी तस्वीर में नीतीश और मांझी नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर हम के इफ्तार की है.