Bihar Elections 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में लगने के साथ ही पर्चे भी दाखिल किये जा रहे हैं. इस बीच जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए वे तरह-तरह के हथकंडे भी अपना रहे हैं. मंगलवार को बिहार के पटना में कुछ ऐसा ही देखने को मिला.पटना के पालीगंज (Paliganj) विधानसभा क्षेत्र से रविंद्र प्रसाद उर्फ़ कपिल यादव (Ravindra Prasad) निर्दलीय उम्मीदवार (Independent Candidate) के रूप में पर्चा दाखिल करने के लिए ना तो गाड़ी, ना घोडा या साइकिल से जाकर बल्कि भैंसे (Bull) पर सवार होकर पहुंचे.
हालांकि उनके बारे में यह भी कहा जा रहा है कि वे निर्दलीय नहीं बल्कि पीपल पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिव (PPI) से पर्चा दाखिल करने आए थे. वहीं भैंसे पर सवार होकर पर्चा दाखिल करने जा रहे रविन्द्र प्रसाद का सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ हैं. उसमें देखा जा सका हैं कि वे एक भैसें पर बैठें हैं. इस बीच उनके साथ बाजा भी बज रहा है. कुछ लोग उनके साथ भी हैं. जो उनके समर्थन में नारा भी लगा रहे हैं. रविंद्र प्रसाद से पूछा गया कि आप भैसें पर सवारी कर के पर्चा दाखिल करने क्यों आए. इस सवाल पर उन्होंने कहा की हम किसान के बेटा है इसलिए भैसें की सवारी करके पर्चा दाखिल करने आए हैं. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections 2020: बिहार चुनाव के लिए भेजी जाएंगी CAPF की 300 कंपनियां, गृह मंत्रालय ने लिया फैसला
देखें वीडियो:
पटना के पालिगंज से निर्दलीय उमीदवार ने भैंसे की सवारी कर नामांकन भरा।
शायद इसकी सोच होगी भाजपा जिसके नाम पर वोट माँगती, जनता उसके हसबेंड को देख कर वोट दे दे।😂😂 pic.twitter.com/85dsGfXPH7
— Jatinder Kumar ( Tony ) (@tonyJatinder9) October 6, 2020
बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों ने लिए तीन चरण में चुनाव होने जा रहा हैं. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे में 3 नवंबर और तीसरे में 7 नवंबर को वोट डालें जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर हो होगी. वहीं पहले चरण में पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. जिन पर्चों की जांच 9 अक्टूबर को होगी. वहीं नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर को रखी गई हैं.