नई दिल्ली:- बिहार की जनता ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता की चाभी सौंपी है. वैसे टक्कर महागठबंधन और एनडीए के बीच कड़ी तो थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिली है. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए (NDA) को कुल 125 और महागठबंधन (Mahagathbandhan) को 110 सीटें मिली हैं. इस जीत के बाद अब बीजेपी और जनता दल (यूनाइटेड) के दफ्तर में जश्न का माहौल है. नेताओं के बयान अब आने लगे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी बड़े जश्न की तैयारी कर रही है. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी हो रही है. बीजेपी दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जश्न में शामिल होंगे. बिहार चुनाव में बीजेपी का कद और भी उंचा हुआ है. दरअसल बीजेपी ने JDU के मुकाबले अधिक सीट पर कब्जा किया है.
बिहार में मिली जीत को पीएम मोदी के जादू से जोड़ा जा रहा है. बीजेपी ने पीएम मोदी की अगुवाई में शानदार नंबर हासिल किए, जिससे बिहार में एनडीए की जीत हुई. जिसके बाद बीजेपी अब इसे एक जश्न के तौर पर मनाना चाहती है. दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में शाम को 6 बजे के करीब पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. जहां पर पीएम मोदी बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई करेंगे. Bihar Elections Results 2020: सत्ता विरोधी लहर के बावजूद बिहार में फिर से होगा नीतीश राज, इन पॉइंट्स में समझिए JDU चीफ की ताकत.
बिहार चुनाव के दौरान पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने लगातार रैलीयां और सभाएं की. इस दौरान पीएम मोदी ने जंगलराज के युवराज वाला बयान दिया था. चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा था. फिलहाल एनडीए के बहुमत हासिल करने के साथ ही नीतीश् कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की राह साफ हो गई है. हालांकि इस बार उनकी पार्टी जद(यू) को 2015 जैसी सफलता नहीं मिली है. JDU को 2015 में मिली 71 सीटों की तुलना में इस बार 43 सीटें ही मिली हैं.