Sushil Kumar Modi Tests Positive For COVID-19: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कोरोना पॉजिटिव, पटना एम्स में भर्ती

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मी चरम पर है. पार्टी के नेता जनता के बीच पहुंचकर उनका भरोसा जीतना चाहते हैं. यही कारण है कि मतदान को लेकर अब चुनावी प्रचार में तेजी आ गई है. लेकिन इस बीच बीजेपी यह है कि बीजेपी नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi ) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हे इलाज के पटना एम्स (AIIMS Patna) में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद सुशील मोदी ने ट्वीट कर के दी. उन्होंने लिखा कि कोरोना का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. कुछ दिनों से हल्का बुखार महसूस हो रहा था. जांच की तबियत ठीक है जल्दी की चुनाव प्रचार के लिए वापसी करुंगा.

सुशील कुमार मोदी (Photo Credits: IANS)

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मी चरम पर है. पार्टी के नेता जनता के बीच पहुंचकर उनका भरोसा जीतना चाहते हैं. यही कारण है कि मतदान को लेकर अब चुनावी प्रचार में तेजी आ गई है. लेकिन इस बीच बीजेपी यह है कि बीजेपी नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi ) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हे इलाज के पटना एम्स (AIIMS Patna) में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद सुशील मोदी ने ट्वीट कर के दी. उन्होंने लिखा कि कोरोना का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. कुछ दिनों से हल्का बुखार महसूस हो रहा था. जांच की तबियत ठीक है जल्दी की चुनाव प्रचार के लिए वापसी करुंगा.

बता दें कि इससे पहले बिहार में ही वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन का बुधवार को COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आया था. हुसैन आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्टार प्रचारक हैं. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने की जानकारी दी थी. बिहार में चुनाव अपने चरम पर है और ऐसे में जीत के लिए पार्टी के नेता जनता के बीच में लगातार पहुंच रहे हैं. ऐसे कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ सकता है.

सुशील मोदी का ट्वीट:- 

बिहार में कोरोना का आंकड़ा

बिहार में बुधवार को कोरोना के 1,277 नए मरीजों के मिलने के बाद रज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,08,238 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 1,96,208 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. फिलहाल राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 11,010 है. इस बीच, बिहार में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 94.22 फीसदी पहुंच गई है.

Share Now

\